ICC Penalizes West Indies: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार सात मैच हार चुकी वेस्टइंडीज टीम की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं। चौथे टी20 के बाद टीम पर आईसीसी ने बड़ा एक्शन लिया है, जिससे कैरेबियाई खिलाड़ियों की परेशानी और बढ़ गई है। दूसरी ओर, कंगारू टीम लगातार धमाल मचा रही है और अब पांचवा टी20 जीतकर वेस्टइंडीज को क्लीन स्विप देने की ओर अग्रसर है।
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही टी20 सीरीज़ एक बुरे सपने जैसी बन गई है। चौथे टी20 में भी मेजबान टीम को हार का सामना करना पड़ा और सीरीज़ में 0-4 से पिछड़ गई। यही नहीं, आईसीसी ने चौथे मैच में स्लो ओवर रेट के कारण वेस्टइंडीज पर 10% मैच फीस का जुर्माना भी लगाया।
आईसीसी के आर्टिकल 2.22 के तहत यह जुर्माना लगाया गया, जिसमें हर ओवर देर से फेंकने पर खिलाड़ियों पर 5% मैच फीस का जुर्माना ठोका जाता है। कप्तान शाई होप ने मैच अधिकारियों द्वारा प्रस्तावित सज़ा स्वीकार कर ली, जिससे सुनवाई की ज़रूरत नहीं पड़ी।