Advertisement
Advertisement
Advertisement

अहमद शहजाद डोपिंग टेस्ट में हुए फेल, लगेगा इतने सालों का बैन

10 जुलाई। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि उसके सलामी बल्लेबाज अहमद शहजाद ही वह खिलाड़ी हैं, जो हाल ही में डोप टेस्ट में फेल हुए थे। वेबसाइट ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat July 10, 2018 • 19:24 PM
अहमद शहजाद  डोपिंग टेस्ट में हुए फेल, लगेगा इतने सालों का बैन Images
अहमद शहजाद डोपिंग टेस्ट में हुए फेल, लगेगा इतने सालों का बैन Images (Twitter)
Advertisement

बोर्ड ने हालांकि उस समय खिलाड़ी का नाम नहीं बताया था और कहा था कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की नियमानुसार, जब तक सरकार की एंटी-डोपिंग एजेंसी की तरफ से इसकी पुष्टि नहीं हो जाती है तब तक उस खिलाड़ी का नाम उजागर नहीं किया जा सकता।   PHOTOS रोहित शर्मा की वाइफ रितीका की खूबसूरत फोटो, देखिए 

नोटिस मिलने के बाद शहजाद अब अस्थायी रूप से निलंबित होंगे और किसी भी अंतर्राष्ट्रीय तथा राष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड या उसके संबद्ध सदस्यों द्वारा आयोजित मैचों में नहीं खेल सकते हैं। उन्हें हाल में जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया था। 

शहजाद अब अपने बी नमूने की जांच के लिए कह सकते हैं और अगर उनका टेस्ट पॉजिटिव नहीं पाया जाता है तो तत्काल प्रभाव से उन पर से निलंबन हटा लिया जाएगा। इसके अलावा वह नोटिस मिलने के 14 दिन के अंदर एंटी-डोपिंग ट्रिब्यूनल में भी लिखित में सुनवाई का अनुरोध कर सकते हैं। 

Trending




Cricket Scorecard

Advertisement