WATCH: 'पांचवें स्टंप पर डालो बॉल', नेट्स पर विराट ने दिया हर्षित राणा और प्रसिद्ध कृृष्णा को ऑर्डर
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट से पहले विराट कोहली नेट्स में जमकर पसीना बहा रहे हैं और उनका एक वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है जिसमें वो बॉलर्स को ऑफ स्टंप के बाहर बॉल डालने के लिए कह रहे
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के मौजूदा दौरे पर ऑफ स्टंप के बाहर वाली गेंदों पर ही ज्यादातर आउट हो रहे हैं और यही कारण है कि मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले वो नेट्स में अपनी इस कमजोरी को दूर करने के लिए भर्सक प्रयास कर रहे हैं।
इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि विराट नेट्स में तेज गेंदबाज हर्षित राणा और प्रसिद्ध कृष्णा से ऑफ स्टंप के बाहर गेंदबाजी करने को कह रहे हैं। मौजूदा सीरीज में कोहली कवर ड्राइव खेलने या अतिरिक्त उछाल मिलने पर अपना बल्ला हटाने के प्रयास में आउट हो रहे हैं।
Trending
कोहली ने उन्हें तेज गेंदबाजी करने के लिए भी कहा। उन्होंने राणा और कृष्णा को अच्छी गेंदबाजी के लिए बधाई भी दी। 36 वर्षीय कोहली ने पर्थ स्टेडियम में सीरीज के पहले मैच में शतक बनाया था। ये साल 2024 का उनका पहला टेस्ट शतक था। हालांकि, उसके बाद उन्होंने सिंगल-डिजिट स्कोर दर्ज किए हैं। एडिलेड ओवल में गुलाबी गेंद के टेस्ट में उन्होंने स्टार्क और फिर जोश हेजलवुड की जगह आए स्कॉट बोलैंड की गेंद पर ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंदों पर ही आउट हुए।
Virat Kohli @imVkohli had a special demand from Harshit Rana & Prasidh Krishna at the nets. Virat was seen asking the duo to bowl outside the off-stump, a problem Kohli has been facing down-under #BGT #BorderGavaskarTrophy #Kohli #INDvsAUS pic.twitter.com/i5cHmyW5PL
— shaziya abbas (@abbas_shaz) December 24, 2024
Also Read: Funding To Save Test Cricket
गाबा टेस्ट में उन्हें बिल्कुल उसी तरह हेज़लवुड ने आउट किया जबकि दूसरी पारी में उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला क्योंकि बारिश ने खेल बिगाड़ दिया। अब विराट एक बार फिर से ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने होंगे लेकिन इस बार विराट शायद वो गलती नहीं करेंगे जो वो पहले तीन मैचों में करते हुए दिखे हैं ऐसे में भारतीय फैंस उनसे एक बड़ी पारी की आस लगा सकते हैं।