भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS Test) के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT 2024-25) का चौथा टेस्ट मुकाबला गुरुवार, 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया के ट्रेनिंग सेशन के दौरान एक फैन गर्ल टूटे पैर के साथ शुभमन गिल (Shubman Gill) से मिलने आई। हालांकि यहां रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से फैन गर्ल को ऐसा रिएक्शन मिला कि फैन गर्ल का दिल ही टूट गया।
सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक फैन गर्ल टीम इंडिया के कैप्टन रोहित शर्मा को देखकर उनसे शुभमन गिल को बुलाने की रिक्वेस्ट करती है। वो बोलती है, 'रोहित, प्लीज शुभमन को बुला दो।'
यहां रोहित शर्मा फैन गर्ल की बात सुन लेते हैं, लेकिन पहली बार में वो उन्हें इग्नोर करते हैं। ऐसे में वो फैन गर्ल लगातार मिन्नतें करते हुए रोहित से शुभमन को बुलाने की बात करती है। ऐसे में हिटमैन रिएक्ट करते हुए बोलते हैं कि 'कहां से बुलाऊं?'
This girl was shouting “Rohit pls shubman ko bula do” Rohit’s reply https://t.co/mCcnn8yHIR pic.twitter.com/AOJsRMdCkP
— Guy (@OLDTWEETGUY) December 24, 2024