Advertisement

अंजिक्य रहाणे आईपीएल 2020 में इस टीम के लिए खेलेंगे, जल्द हो सकता है ऐलान

नई दिल्ली, 14 नवंबर| भारतीय टेस्ट उपकप्तान अजिंक्य रहाणे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अगले सीजन के लिए दिल्ली कैपिटल्स टीम से जुड़ने के लिए तैयार है।दिल्ली कैपिटल्स को हालांकि अभी भी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड...

Advertisement
Ajinkya Rahane
Ajinkya Rahane (Google Search)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 14, 2019 • 05:31 PM

हले आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा थे। दिल्ली कैपिटल्स की टीम रहाणे के बदले में मयंक मारकंडे और राहुल तेवतिया को राजस्थान रॉयल्स को देगी।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 14, 2019 • 05:31 PM

दिल्ली कैपिटल्स के सूत्रों ने आईएएएनएस से बातचीत में इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि रहाणे को लेकर करार पूरा हो चुका है और अब केवल घोषणा की जानी बाकी है।
उन्होंने कहा, "हां, करार लगभग पूरा हो गया है और हम बीसीसीआई से अंतिम मंजूरी मिलने की इंतजार कर रहे हैं।"

Trending

दिल्ली कैपिटल्स ने अगस्त में रहाणे को अपनी टीम में शामिल करने की इच्छा जताई थी।

इस बीच, स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन आईपीएल के अगले सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब को छोड़कर दिल्ली कैपिटल्स टीम की ओर खेलेंगे।

दिल्ली कैपिटल्स के एक अधिकारी ने आईएएनएस से कहा था, "हां, प्रक्रिया जारी है और हम करार पर पहुंचने से पहले किंग्स इलेवन पंजाब के निदेशक हस्ताक्षर का इंतजार कर रहे हैं। टीम प्रबंधन का मानना है कि जिस तरह की विकेटों पर हमने घर में खेला था उसे देखते हुए वह एक अहम भूमिका निभा सकते हैं।"

दिल्ली कैपिटल्स की टीम रहाणे के बदले में मयंक मारकंडे और राहुल तेवतिया को राजस्थान रॉयल्स को देगी।

राजस्थान रॉयल्स के एक अधिकारी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा, "हां, हम दिल्ली कैपिटल्स के हाथों ट्रेड कर रहे हैं और हम मारकंडे और तेवतिया को हासिल करेंगे। लेकि इस पर भी अभी अंतिम मूंजरी मिलना बाकी है।"

किंग्स इलेवन पंजाब ने 2018 की नीलामी में अश्विन को 7.6 करोड़ रुपये में खरीदा था। उन्होंने इस साल आईपीएल में पंजाब के लिए 14 मैचों में 15 विकेट लिए थे। अश्विन ने आईपीएल में अब तक 139 मैचों में 125 विकेट लिए हैं।
 

Advertisement


Advertisement