WATCH: हमारी छोरी नहीं है छोरों से कम, हरमनप्रीत ने पलक झपकते पकड़ लिया एक हाथ से कैच
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच में एक ऐसा कैच पकड़ा जिसे आप बार-बार देखना चाहेंगे।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में बल्ले से बेशक बड़ी पारी ना खेल पाईं लेकिन उन्होंने अपनी फील्डिंग से मेला लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ी। 22 दिसंबर, रविवार को वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में हरमनप्रीत ने एक हाथ से एक ऐसा कैच पकड़ा जिसे आप एक बार नहीं बल्कि बार-बार देखना चाहेंगे।
हरमन का ये कैच वेस्टइंडीज की पारी के 11वें ओवर में देखने को मिला जब रेणुका के ओवर की आखिरी गेंद पर एलीने ने मिड-ऑन के ऊपर से एक हवाई शॉट मारने की कोशिश की लेकिन हरमनप्रीत ने एलीने की इस कोशिश को फेल कर दिया और एक परफेक्ट जंप लगाते हुए एक हाथ से एक गज़ब का कैच पकड़ लिया। उनके इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसे आप नीचे देख सकते हैं।
Trending
— BCCI Women (@BCCIWomen) December 22, 2024
Absolute screamer!
Harmanpreet Kaur - Take A Bow
Live https://t.co/OtQoFnoAZu#TeamIndia | #INDvWI | @ImHarmanpreet | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/Fkuyj75Ok0
इस मैच में दो कैच पकड़ने के अलावा भारतीय कप्तान ने 23 गेंदों पर 34 रन बनाए और भारतीय टीम को 314/9 के विशाल स्कोर तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 314 रन का स्कोर बनाया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने बनाये। उन्होंने 102 गेंद में 13 चौको की मदद से 91 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। हरलीन देओल ने 50 गेंद में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 44 रन की पारी खेली। डेब्यूटेंट प्रतिका रावल ने 69 गेंद में 4 चौको की मदद से 40 रन की पारी खेली।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज वूमेंस 26.2 ओवर में 103 के स्कोर पर ढेर हो गयी। अफी फ्लेचर ने वेस्टइंडीज की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाये। उन्होंने 22 गेंद में 3 चौको की मदद से 24* रन का योगदान दिया। शेमाइन कैंपबेल ने 39 गेंद में 2 चौको की मदद से 21 रन का योगदान दिया। आलिया एलेने ने 23 गेंद में 2 चौको की मदद से 13 रन बनाये। इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा 5 विकेट रेणुका ठाकुर सिंह ने अपनी झोली में डालें। ये वनडे में उनका पहला 5 विकेट हॉल है। 2 विकेट प्रिया मिश्रा को मिले। एक-एक विकेट तितास साधु और दीप्ति शर्मा के खाते में गया।