Advertisement

WATCH: अजिंक्य रहाणे ने स्टेडियम की छत पर पहुंचाई गेंद, लटक गया फाफ डु प्लेसिस का चेहरा

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के खिलाफ मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने 91 मीटर लंबा छक्का मारा और उनका ये छक्का स्टेडियम की छत पर जाकर गिरा।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav April 17, 2023 • 20:58 PM
Cricket Image for WATCH: अजिंक्य रहाणे ने स्टेडियम की छत पर पहुंचाई गेंद, लटक गया फाफ डु प्लेसिस का
Cricket Image for WATCH: अजिंक्य रहाणे ने स्टेडियम की छत पर पहुंचाई गेंद, लटक गया फाफ डु प्लेसिस का (Image Source: Google)
Advertisement

आईपीएल 2023 के 24वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया लेकिन चेन्नई सुपरकिंग्स के बल्लेबाजों ने उनके इस फैसले को गलत साबित करते हुए स्कोरबोर्ड पर 200 से भी ज्यादा का स्कोर लगा दिया। सीएसके ने अपना पहला विकेट तो जल्दी गंवा दिया था लेकिन इसके बाद डेवोन कॉनवे और अजिंक्य रहाणे ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए तेज़तर्रार 74 रनों की साझेदारी की।

रहाणे इस साझेदारी में काफी अग्रेसिव नजर आए और आउट होने से पहले सिर्फ 20 गेंदों में 37 रन बना गए। उन्होंने अपनी इस पारी में 3 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के भी लगाए। इन 2 छक्कों में से एक छक्का तो इतना लंबा था कि गेंद स्टेडियम की छत तक पहुंच गई। रहाणे ने ये छक्का 5वें ओवर की तीसरी गेंद पर विजयकुमार व्यश्क को लगाया। इस छक्के की लंबाई 91 मीटर थी।

Trending


अजिंक्य रहाणे का ये छक्का देखकर एक तरफ सीएसके के फैंस झूम रहे थे तो वहीं आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस का चेहरा लटका हुआ नजर आया। रहाणे ने इस सीजन में जितनी भी पारियां खेली हैं उनमें उनका स्ट्राइक रेट जबरदस्त रहा है और ऐसा लग रहा है कि ये खिलाड़ी इस सीजन में एक मिशन पर है और अपने आलोचकों को दिखाना चाहता है कि वो हर फॉर्मैट खेल सकता है।

अजिंक्य रहाणे का ये छक्का देखने के लिए यहां क्लिक करें

Also Read: IPL T20 Points Table

वहीं, अगर इस मैच की बात करें तो रुतुराज गायकवाड़ का विकेट जल्दी गंवाने के बाद सीएसके की टीम ने शानदार वापसी की। सीएसके के लिए कॉनवे ने 83 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली जबकि शिवम दूबे ने भी आउट होने से पहले 26 गेंदों में 52 रनों की पारी खेली। दूबे ने अपनी पारी के दौरान 2 चौके और 5 छक्के भी लगाए और उनके ये छक्के छोटे-मोटे छक्के नहीं बल्कि काफी दूर जाकर गिर रहे थे।


Cricket Scorecard

Advertisement