आईपीएल 2023 के 24वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया लेकिन चेन्नई सुपरकिंग्स के बल्लेबाजों ने उनके इस फैसले को गलत साबित करते हुए स्कोरबोर्ड पर 200 से भी ज्यादा का स्कोर लगा दिया। सीएसके ने अपना पहला विकेट तो जल्दी गंवा दिया था लेकिन इसके बाद डेवोन कॉनवे और अजिंक्य रहाणे ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए तेज़तर्रार 74 रनों की साझेदारी की।
रहाणे इस साझेदारी में काफी अग्रेसिव नजर आए और आउट होने से पहले सिर्फ 20 गेंदों में 37 रन बना गए। उन्होंने अपनी इस पारी में 3 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के भी लगाए। इन 2 छक्कों में से एक छक्का तो इतना लंबा था कि गेंद स्टेडियम की छत तक पहुंच गई। रहाणे ने ये छक्का 5वें ओवर की तीसरी गेंद पर विजयकुमार व्यश्क को लगाया। इस छक्के की लंबाई 91 मीटर थी।
अजिंक्य रहाणे का ये छक्का देखकर एक तरफ सीएसके के फैंस झूम रहे थे तो वहीं आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस का चेहरा लटका हुआ नजर आया। रहाणे ने इस सीजन में जितनी भी पारियां खेली हैं उनमें उनका स्ट्राइक रेट जबरदस्त रहा है और ऐसा लग रहा है कि ये खिलाड़ी इस सीजन में एक मिशन पर है और अपने आलोचकों को दिखाना चाहता है कि वो हर फॉर्मैट खेल सकता है।