5 फरवरी 2021, ये वो तारीख है जब भारत और इंग्लैंड की टीमें भारतीय सरजमीं पर चार मैचों की टेस्ट सीरीज से शुरूआत करेंगी। इस हाई प्रोफाइल सीरीज का इंतजार पूरी दुनिया कर रही है। ये सीरीज इसलिए भी दिलचस्प होने वाली है क्योंकि दोनों टीमें अपने पिछले दौरों पर सीरीज जीत कर आ रहे हैं। इस सीरीज से पहले अजिंक्य रहाणे भी जमकर पसीना बहा रहे हैं।
रहाणे ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट शेयर किया है जिसमें वो ट्रेडमिल पर भागते हुए नजर आ रहे हैं और इस वीडियो में मोटिवेशन के लिए वो बॉलीवुड मूवी भाग मिल्खा भाग का टाइटल सॉन्ग सुन रहे हैं।
रहाणे का ये वी़डियो सोशल मीडिया पर फैंस को खूब पसंद आ रहा है। आपको बता दें कि रहाणे की ही कप्तानी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उन्हीं की सरज़मीं पर 2-1 से धूल चटाकर सीरीज अपने नाम की थी। इस जीत के बाद भारतीय टीम इकलौती टीम बन गई है जिसने कंगारूओं को लगातार 2 बार उन्हीं की सरज़मीं पर टेस्ट सीरीज में हराया है।