अजीत अगरकर बने टीम इंडिया के नए चीफ सिलेक्टर
पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) भारतीय सीनियर पुरुष सिलेक्शन कमेटी के नए चेयरमैन नियुक्त किए गए हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार (4 जुलाई) की रात को इसका ऐलान किया। सुलक्षणा नाइक, अशोक...
पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) भारतीय सीनियर पुरुष सिलेक्शन कमेटी के नए चेयरमैन नियुक्त किए गए हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार (4 जुलाई) की रात को इसका ऐलान किया। सुलक्षणा नाइक, अशोक मल्होत्रा और जतिन परांजपे की सदस्यता की वाली क्रिकेट सलाहकार समिति ने इंटरव्यू के बाद सर्वसम्मति से उन्हें सिलेक्शन पैनल का चीफ बनाने की सिफारिश की थी।
फरवरी में एक न्यूज चैनल के स्टिंग ऑपरेशन के बाद चेतन शर्मा ने इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद से चीफ सिलेक्टर का पद खाली था।
Trending
अगरकर ने भारत के लिए 26 टेस्ट, 191 वनडे औऱ 4 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। जिसमें उनके नाम क्रमश: 58, 288 और 3 विकेट लिए हैं। इसके अलावा 110 फर्स्ट क्लास, 270 लिस्ट ए और 62 टी-20 मैच खेले हैं।
NEWS : Ajit Agarkar appointed Chairman of Senior Men’s Selection Committee.
— BCCI (@BCCI) July 4, 2023
Details https://t.co/paprb6eyJC
बता दें कि भारत के लिए सबसे तेज 50 वनडे विकेट लेने का रिकॉर्ड अगरकर के नाम हैं, उन्होंने सिर्फ 23 मैच में यह कारनामा किया था। इसके अलावा भारत के लिए वनडे में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड भी अगरकर के नाम ही दर्ज है। अगरकर ने साल 2000 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 21 गेंदों में अर्धशतक बनाया था। संन्यास के बाद वह मुंबई टीम के चीफ सिलेक्टर बने और आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के कोचिंग स्टाफ का भी हिस्सा रहे।
अगरकर का पहला काम होगा वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली पांच टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम चुनना, वनडे औऱ टेस्ट टीम का ऐलान पहले ही हो चुका है।
टीम इंडिया की सिलेक्शन कमेटी: अजीत अगरकर (चेयरमैन), शिव सुंदर दास, सुब्रतो बनर्जी, सलिल अंकोला, श्रीधरन शरथ।