एलिस्टर कुक ने रचा इतिहास, 140 साल के इतिहास में ऐसा करने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बने
मेलबर्न, 27 दिसंबर (CRICKETNMORE)| एलिस्टर कुक (नाबाद 104) की नाबाद शतकीय पारी के दम पर इंग्लैंड ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर जारी चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ स्टम्प्स तक दो विकेट के नुकसान पर 192 रन
कुक ने इस पारी में अपने टेस्ट करियर का 32वां शतक लगाया है। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी की जमीन पर पांच शतक लगा चुके हैं और ऐसे में वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच या उससे अधिक शतक लगाने वाले इंग्लैंड के पांचवें खिलाड़ी बन गए हैं। इसके साथ-साथ वह ऑस्ट्रेलिया में पांच अलग-अलग वेन्यू पर 5 शतक लगाने वाले दुनिया के दूसरे विदेशी बल्लेबाज बन गए हैं। टेस्ट क्रिकेट के 140 साल के इतिहास में उनसे पहले भारत के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ही ऐसा कर पाए थे।
कुक ने 166 गेंदों का सामना करते हुए 15 चौके लगाकर अपना शतक पूरा किया।
Trending
इससे पहले, अपने पिछले दिन मंगलवार के स्कोर तीन विकेट पर 244 रनों से आगे खेलने उतरी ऑस्ट्रेलिया 260 के कुलयोग पर कप्तान स्टीव स्मिथ (76) का विकेट खोया। टोम कुरान ने स्मिथ को बोल्ड किया। कमाल की खूबसूरत है हार्दिक पांड्या की भाभी, पंखुड़ी शर्मा
चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन स्टुअर्ट ब्रॉड ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे बड़ी मुसीबत बने रहे। उन्होंने 278 के स्कोर पर शॉन मार्श (61) का विकेट लिया, जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम कमजोर पड़ गई और नियमित रूप से उसके विकेट गिरते रहे और टीम की पारी 327 रनों पर समाप्त हो गई।