Alastair Cook scores unbeaten hundred for England Lions vs India A (Twitter)
वर्सेस्टर, 16 जुलाई (CRICKETNMORE)| अनुभवी बल्लेबाज एलिस्टर कुक (नाबाद 154) की बेहतरीन शतकीय पारी के दम पर इंग्लैंड लायंस ने चार दिवसीय मैच के पहले दिन सोमवार को इंडिया-ए के खिलाफ मजबूत स्कोर खड़ा किया। इंग्लैंड लायंस ने दिन का अंत दो विकेट के नुकसान पर 310 रनों पर किया। कुक के साथ डेविड मलान 59 रनों पर नाबाद लौटे।
दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 142 रनों की साझेदारी हो चुकी है। कुक ने अभी तक 238 गेंदों का सामना किया और 22 चौके लगाए। वहीं मलान 127 गेंदें खेल चुके हैं जिन पर सात चौके लगाए हैं। रोहित शर्मा की वाइफ रितिका हैं बहुत ही प्यारी, देखें PHOTOS