बाबर आजम की जर्सी पर शराब कंपनी के Logo से भड़के पाकिस्तानी फैंस, टीम ने लिया हटाने का फैसला
पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज और लिमिटेड ओवर क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम हमेशा सुर्खियों में रहते है। लेकिन इस बार आजम एक विवाद में फंस गए जिसके बाद उन्हें अपने ही देश के क्रिकेट फैंस से आलोचना का सामना
पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज और लिमिटेड ओवर क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम हमेशा सुर्खियों में रहते है। लेकिन इस बार आजम एक विवाद में फंस गए जिसके बाद उन्हें अपने ही देश के क्रिकेट फैंस से आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।
दरअसल इंग्लैंड के खिलाफ T20 सीरीज के बाद बाबर आजम इंग्लैंड में ही चल रहे टी-20 ब्लास्ट टूर्नामेंट में समरसेट टीम के साथ जुड़े। समरसेट की तरफ से खेल रहे बाबर आजम की जर्सी पर शराब की कंपनी का LOGO है। इस्लाम में शराब को बुरी चीज मानी जाती है इसलिए अब आजम को अपने ही फैंस से नाराजगी झेलनी पड़ रही है।
Trending
अपने चहेते खिलाड़ी की जर्सी पर शराब की कंपनी का नाम देखकर पाकिस्तान के फैंस आग बबूला हो गए और ट्विटर पर उन्होंने बाबर आजम को भला बुरा कहा।
एक फैन ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, "मुस्लिम होने के नाते आप कैसे किसी शराब का प्रचार कर सकते हो? बहुत सारे पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने सीपीएल में अपनी जर्सी पर शराब की कंपनियों का नाम छुपाया है और मुझे नहीं लगता आपको ऐसा करने में कोई परेशानी होगी।"
Bhai mere, as a muslim how can you promote alcohol? Many Pakistani cricketers specially in CPL used to hide the logo. I hope babar dont have any problem with it.
— Malik Hassaan (@MalikHassaan2) September 3, 2020
बाद में यह सुनिश्चित किया गया कि यह एक गलती है और इसे आने वाले मैचों में दूर कर दिया जाएगा। समरसेट की मैनेजमेंट बाबर आजम की जर्सी से शराब की कंपनी का नाम हटा देगी।
पाकिस्तान के एक पत्रकार साज सादिक़ ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, "बाबर आजम की जर्सी पर शराब की कंपनी का नाम गलती से रह गया। समरसेट अपने अगले मैच से पहले उनकी जर्सी से वो हटा देगी।"
The sponsors logo for a brand of alcohol on Babar Azam's Somerset shirt was left on in error. Somerset will be removing the logo before their next match in the T20 Blast #Cricket #VitalityBlast pic.twitter.com/yEQO9Y4EPd
— Saj Sadiq (@Saj_PakPassion) September 3, 2020
बाबर आजम ने समरसेट की टीम के लिए भी अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखा। उन्होंने वर्सेस्टरशायर के खिलाफ हुए मैच में ओपनिंग करते हुए 35 गेंदों में 42 रनों की पारी खेली।