Advertisement
Advertisement
Advertisement

वर्ल्ड कप से पहले एलेक्स हेल्स ने चौंकाया, इंटरनेशनल क्रिकेट से की संन्यास की घोषणा

एलेक्स हेल्स ने शुक्रवार को 34 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है।

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap August 04, 2023 • 16:55 PM
वर्ल्ड कप से पहले एलेक्स हेल्स ने चौंकाया, इंटरनेशनल क्रिकेट से की संन्यास की घोषणा
वर्ल्ड कप से पहले एलेक्स हेल्स ने चौंकाया, इंटरनेशनल क्रिकेट से की संन्यास की घोषणा (Image Source: Google)
Advertisement

एलेक्स हेल्स (Alex Hales) ने 34 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप विजेता के रूप में अपने इंग्लैंड करियर को अलविदा कहा। उन्होंने इंग्लैंड को 2022 का टी20 वर्ल्ड कप जिताने में अहम भूमिका निभाई थी।  उन्होंने अपना आखिरी मैच भी इसी वर्ल्ड के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ खेला था। यह मैच इंग्लैंड ने 5 विकेट से अपने नाम कर लिया था। 

एलेक्स हेल्स ने कहा, "तीनों प्रारूपों में 156 मौकों पर अपने देश को रिप्रेजेंट करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। मैंने जीवन भर के लिए कुछ यादें और कुछ फ्रेंडशिप्स बना ली है और मुझे लगता है कि अब आगे बढ़ने का सही समय है। इंग्लैंड की शर्ट में बिताए अपने पूरे समय के दौरान मैंने कुछ सर्वोच्च ऊँचाइयों के साथ-साथ कुछ सबसे निचले स्तरों का भी अनुभव किया है। यह एक अविश्वसनीय यात्रा रही है और मुझे बहुत संतोष है कि इंग्लैंड के लिए मेरा आखिरी गेम वर्ल्ड कप फाइनल जीतना था।"

Trending


पिछले साल जॉनी बेयरस्टो चोटिल होने के कारण टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए थे और हेल्स ने पिछले सितंबर में अपने तीन साल के लंबे इंतजार के बाद इंग्लैंड  के लिए वापसी की थी। चार साल पहले आखिरी बार वनडे खेलने के बाद, हेल्स कभी भी इस साल के वर्ल्ड कप के लिए प्रबल दावेदार नहीं थे, लेकिन अगले साल कैरेबियाई और संयुक्त राज्य अमेरिका में इंग्लैंड के टी20 खिताब की रक्षा के लिए पक्के दावेदार होते। देश के अलावा उन्होंने दुनियाभर की टी20 लीग में अच्छा प्रदर्शन करते हुए अपनी छाप छोड़ी है। 

Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule

दाएं हाथ के बल्लेबाज के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 75    मैच खेले है और 138.36 के स्ट्राइक रेट की मदद से 2074 रन अपने खाते में जोड़ने में सफल रहे है। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 12 अर्धशतक देखने को मिले है। इसके अलावा उन्होंने इंग्लैंड के लिए खेले 70 वनडे मैचों में 37.8 के औसत की मदद से 2419 रन बनाये है। वनडे में उनके नाम 6 शतक और 14 अर्धशतक दर्ज है। वहीं उन्होंने इंग्लैंड को 11 टेस्ट मैचों में रिप्रेजेंट करते हुए 27.29 की औसत से 574 रन अपने नाम किये है। इस दौरान वो 5 अर्धशतक जड़ने में कामयाब रहे है। 


Cricket Scorecard

Advertisement