Alex hales
VIDEO: एलेक्स हेल्स ने खेली 33 गेंदों में 91 रन की तूफानी पारी, 275.76 की स्ट्राइक रेट से ठोके 17 चौके-छक्के
T20 Blast 2022: एलेक्स हेल्स (Alex Hales) की 33 गेंदों में 91 रनों की तूफानी पारी के दम पर नॉटिंघमशायर (Derbyshire vs Nottinghamshire) ने शुक्रवार (3 जून) को खेले गए टी-20 ब्लास्ट 2022 के मुकाबले में डर्बीशायर को 7 विकेट से हरा दिया। 275.76 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए हेल्स ने अपनी पारी के दौरान 12 चौके और 5 छक्के जड़े।
हेल्स ने जो क्लार्क (25 रन) के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 8.3 ओवर में 119 रन की साझेदारी की, जिसके चलते नॉटिंघमशायर ने 179 रनों का लक्ष्य 17.1 ओवर में ही हासिल कर लिया।
Related Cricket News on Alex hales
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें
-
- 2 days ago