Kieron Pollard के पास महारिकॉर्ड बनाने का मौका, ILT20 Final में बनाने होंगे सिर्फ 16 रन (Image Source: AFP)
Kieron Pollard: एमआई एमिरेट्स और डेजर्ट वाइपर्स के बीच रविवार (4 जनवरी) को दुबई इंटनरेशनल क्रिकेट स्टेडियम में इंटरनेशनल लीग टी-20 2025-26 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय समय के अनुसार मैच रात 8 बजे से शुरू होगा।
एमआई एमिरेट्स के कप्तान और धाकड़ ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड के पास खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। पोलार्ड ने अभी तक टी-20 क्रिकेट में 732 मैच की 649 पारियों में 31.72 की औसत से 14434 रन बनाए हैं। अगर वह 16 रन बनाने में कामयाब होते हैं तो टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ जाएंगे।