Alex Hales सबसे ज्यादा T20 रन बनाने वाले दूसरे क्रिकेटर बने, तूफानी पारी से कीरोन पोलार्ड और शोएब मलिक का महारिकॉर्ड तोड़ा
Most T20 Runs: इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज एलेक्स हेल्स (Alex Hales) ने बुधवार (5 फरवरी) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इंटरनेशनल लीग टी-20 2025 के मुकाबले में तूफानी पारी खेलकर खास रिकॉर्ड बना दिया।...

Most T20 Runs: इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज एलेक्स हेल्स (Alex Hales) ने बुधवार (5 फरवरी) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इंटरनेशनल लीग टी-20 2025 के मुकाबले में तूफानी पारी खेलकर खास रिकॉर्ड बना दिया। दुबई कैपिटल्स के खिलाफ पहले क्वालीफायर मुकाबले में डेजर्ट वाइपर्स के लिए खेलते हुए हेल्स ने 32 गेंदों में 209.38 की स्ट्राईक रेट से 67 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 6 छक्के जड़े।
इस अर्धशतकीय पारी के दौरान हेल्स टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में कीरोन पोलार्ड और शोएब मलिक को पछाड़कर दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। हेल्स के अब 488 पारियों में 13558 रन हो गए हैं। वहीं पोलार्ड के नाम 617 पारी में 13537 रन और मलिक के नाम 510 पारियों मे 13492 रन बनाए हैं।
टी-20 में रन के मामले में हेल्स से आगे अब सिर्फ क्रिस गेल हैं, जिन्होंने 14562 रन बनाए हैं।
बता दें कि हेल्स ने टूर्नामेंट के मौजूदा सीजन में 11 पारी में 39.22 की औसत से 353 रन बनाए हैं और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में फिलहाल चौथे नंबर पर हैं।
Alex Hales, after his whirlwind 67 off 32 for Desert Vipers in the Qualifier tonight, now has 13558 runs in T20s - the second most after Chris Gayle (14562). Hales went past Kieron Pollard and Shoaib Malik in one innings. #ILT20
— Mazher Arshad (@MazherArshad) February 5, 2025
गौरतलब है कि इस मुकाबले में दुबई कैपिटल्स ने डेजर्ट वाइपर्स को 5 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद वाइपर्स ने 7 विकेट के नुकसान पर 189 रन बनाए, हेल्स के अलावा वहीं मैक्स होल्डन ने 36 रन और डैन लॉरेंस ने 35 रन की पारी खेली।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
इसके जवाब में दुबई की टीम ने 5 विकेट गवाकर आखिरी गेंद पर जीत हासिल की। गेंदबाजी में दो विकेट झटकने के बाद गुलाबदिन नायब ने बल्लेबाजी में धमाल मचाया और 39 गेंदों में 7 चौकों और 1 छक्के की मदद से 62 रन की पारी खेली। इसके अलावा एडम रॉसिंगटन ने 44 रन और कप्तान सैम बिलिंग्स ने 38 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली।