Alex Hales Record: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज़ एलेक्स हेल्स (Alex Hales) ने बुधवार, 25 जून को मेजर लीग क्रिकेट 2025 (MLC 2025) टूर्नामेंट के 15वें मुकाबले में लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स के लिए ओपनिंग करते हुए 6 बॉल पर सिर्फ 5 रन बनाकर इतिहास रच दिया। गौरतलब है कि एलेक्स हेल्स ने एक ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है जिसके आस-पास भी दुनिया का कोई क्रिकेटर नहीं है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि MLC 2025 का 15वां मैच लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स और टेक्सास सुपर किंग्स के बीच खेला गया था जिसमें एलेक्स हेल्स ने 6 गेंदों पर एक चौका जड़ते हुए 5 रन बनाए। बता दें कि इसी के साथ अब एलेक्स हेल्स दुनिया के ऐसे पहले खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने टी20 फॉर्मेट में 1,500 चौके जड़े।
एलेक्स हेल्स ने ये कारनामा 501 टी20 मैचों की 497 पारियों में किया है। उनके बाद टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा चौके जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में इंग्लैंड के ही जेम्स विंस का नाम दर्ज है जिन्होंने 438 टी20 मैचों की 426 पारियों में 1,373 चौके ठोके।
Alex Hales becomes the first to hit 1,500 fours in T20 cricket history.
— All Cricket Records (@Cric_records45) June 25, 2025
• 1,500* – Alex Hales (497 Inns)
• 1,373 – James Vince (426 Inns)
• 1,364 – David Warner (413 Inns)
• 1,210 – Virat Kohli (397 Inns)
• 1,196 – Babar Azam (309 Inns) pic.twitter.com/Io4RkzYpVv