Alex Hales Record: कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 (CPL 2025) का 16वां मुकाबला शनिवार, 30 अगस्त को ट्रिनबागो नाइट राइडर्स (Trinbago Knight Riders) और बारबाडोस रॉयल्स (Barbados Royals) के बीच ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। गौरतलब है कि इस मुकाबले के दौरान ट्रिनाबागे नाइट राइडर्स के स्टार सलामी बल्लेबाज़ एलेक्स हेल्स (Alex Hales) अपने बैट से धमाल मचाकर जोस बटलर (Jos Buttler) का एक बड़ा T20 रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।
जी हां, ऐसा ही हो सकता है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि इंग्लिश क्रिकेट एलेक्स हेल्स टी20 फॉर्मेट में दुनिया के तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं। उन्होंने दुनियाभर में टी20 लीग खेलते हुए 507 मैचों में 13,931 रन बनाने का कारनामा किया है। इस दौरान उन्होंने 1,522 चौके और 569 छक्के ठोके।
यहां से अगर एलेक्स हेल्स CPL 2025 के 16वें मुकाबले में बारबाडोस रॉयल्स के खिलाफ बैटिंग करते हुए अपनी इनिंग में सिर्फ दो छक्के जड़ते हैं तो ऐसा करते हुए वो टी20 में अपने 571 छक्के पूरे कर लेंगे और इसी के साथ वो जोस बटलर को पछाड़ते हुए टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले पांचवें नंबर के खिलाड़ी बन जाएंगे। बता दें कि जोस बटलर ने टी20 क्रिकेट में 570 छक्के मारे हैं।