Alex Hale T20 क्रिकेट में इतिहास रचने की दहलीज पर, दुनिया के चार क्रिकेटर ही बना सके हैं ये रिकॉर्ड (Image Source: X.Com (Twitter))
Most T20 Sixes: इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज एलेक्स हेल्स (Alex Hales T20 Records) के पार गुरुवार (1 जनवरी) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इंटरनेशनल लीग टी-20 2025-26 के एलिमिनेटर मैच में इतिहास रचने का मौका होगा।
दुबई कैपिटल्स के खिलाफ होने वाले इस मैच में अगर अबू धाबी नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए हेल्स पांच छक्के जड़ लेते हैं तो टी-20 क्रिकेट में उनके 600 छक्के पूरे हो जाएंगे। हेल्स ने अभी तक 526 मैच की 521 पारियों में 595 छक्के जड़े हैं।