X close
X close

Abu dhabi knight riders

Cricket Image for ADKR vs SW: नाइट राइडर्स ने वॉरियर्स को 5 विकेट से हराया, दर्ज की टूर्नामेंट में
Image Source: Google

ADKR vs SW: नाइट राइडर्स ने वॉरियर्स को 5 विकेट से हराया, दर्ज की टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत

By Shubham Yadav February 04, 2023 • 23:05 PM View: 271

ILT20 Abu Dhabi Knight Riders beat Sharjah Warriors : इंटरनेशनल लीग टी-20 के 28वें मुकाबले में अबू धाबी नाइट राइडर्स ने शारजाह वॉरियर्स को 5 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत हासिल कर ली। सुनील नायारण की कप्तानी वाली नाइट राइडर्स को अपनी पहली जीत के लिए 10 मैचों का इंतजार करना पड़ा है।

इस मैच में शारजाह वॉरियर्स को टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करनी पड़ी और मोईन अली की टीम निर्धारित 20 ओवरों में सिर्फ 130 रन ही बना पाई और नाइट राइडर्स को जीत के लिए 131 रनों का मामूली लक्ष्य मिला जिसे उन्होंने 5 विकेट गंवाकर 17वें ओवर से पहले ही हासिल कर लिया। नाइट राइडर्स के लिए सलामी बल्लेबाज जो क्लार्क ने हाफ सेंचुरी लगाई और अपनी टीम की जीत की नींव रखी।

Related Cricket News on Abu dhabi knight riders