ADKR vs SW: नाइट राइडर्स ने वॉरियर्स को 5 विकेट से हराया, दर्ज की टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत
Abu Dhabi Knight Riders vs Sharjah Warriors : अबू धाबी नाइट राइडर्स ने शारजाह वॉरियर्स को 5 विकेट से हराकर इंटरनेशनल लीग टी-20 में अपनी पहली जीत हासिल कर ली है।
ILT20 Abu Dhabi Knight Riders beat Sharjah Warriors : इंटरनेशनल लीग टी-20 के 28वें मुकाबले में अबू धाबी नाइट राइडर्स ने शारजाह वॉरियर्स को 5 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत हासिल कर ली। सुनील नायारण की कप्तानी वाली नाइट राइडर्स को अपनी पहली जीत के लिए 10 मैचों का इंतजार करना पड़ा है।
इस मैच में शारजाह वॉरियर्स को टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करनी पड़ी और मोईन अली की टीम निर्धारित 20 ओवरों में सिर्फ 130 रन ही बना पाई और नाइट राइडर्स को जीत के लिए 131 रनों का मामूली लक्ष्य मिला जिसे उन्होंने 5 विकेट गंवाकर 17वें ओवर से पहले ही हासिल कर लिया। नाइट राइडर्स के लिए सलामी बल्लेबाज जो क्लार्क ने हाफ सेंचुरी लगाई और अपनी टीम की जीत की नींव रखी।
Trending
इससे पहले नाइट राइडर्स के गेंदबाजों के सामने वॉरियर्स की बल्लेबाजी धराशायी हो गई। अगर सलामी बल्लेबाज कैडमोर ने 46 रनों की पारी ना खेली होती तो शायद वॉरियर्स की टीम 130 तक भी ना पहुंच पाती। कैडमोर के अलावा एविन लुईस ने 23 और बेंजामिन ने 24 रनों का योगदान दिया। वहीं, नाइटराइडर्स के लिए मतीउल्लाह खान ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए।
Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से
सितारों से सजी नाइट राइडर्स की टीम के लिए ये टूर्नामेंट में पहली जीत है। इस मैच से पहले खेले गए 9 मुकाबलों में से 8 में इस टीम को हार का सामना करना पड़ा था जबकि एक मैच बेनतीजा रहा था। लगातार हार से सुनील नारायण की कप्तानी पर भी सवाल उठ रहे थे लेकिन अब इस जीत से इस टीम के अंदर के माहौल में कुछ पॉज़ीटिविटी जरूर आएगी।