किस्मत का मारा Andre Russell बेचारा, एक बार फिर बाउंड्री पर पकड़ा गया हैरतअंगेज कैच; देखें VIDEO
ILT20 में लगातार दूसरी बार आंद्रे रसेल को किस्मत से धोखा मिला है। वो लगातार दो मैचों में बाउंड्री पर एक हैरतअंगेच कैच के कारण आउट हुए हैं।

इंटरनेशनल टी20 लीग (ILT20 2025) में बीते रविवार, 19 जनवरी को टूर्नामेंट का 12वां मुकाबला अबू धाबी नाइट राइडर्स (Abu Dhabi Knight Riders) और गल्फ जायंट्स (Gulf Giants) के बीच के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया था जहां नाइट राइडर्स ने 37 रनों से शानदार जीत हासिल की। हालांकि इसी बीच टीम के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल (Andre Russell) को एक बार फिर उनकी किस्मत से धोखा मिला और वो बाउंड्री पर अपना करिश्माई कैच पकड़े जाने के कारण सस्ते में आउट हो गए।
ये पूरी घटना नाइट राइडर्स की इनिंग के दौरान 15वें ओवर में घटी। रसेल 12 रन बना चुके थे और अब कुछ बड़े शॉट्स खेलने के मूड में थे। ऐसे में उन्होंने स्पिनर आयन अफज़ल खान के ओवर की दूसरी बॉल को घुटने पर बैठकर हवाई शॉट खेलते हुए डीप मिड विकेट की तरफ उड़ा दिया। रसेल के बैट से ये बॉल मिडिल नहीं हुआ था, हालांकि पहली बार देखने के बाद यही लगा कि उन्हें पूरे छह रन मिलेंगे।
Trending
OH. MY. GOD!
— International League T20 (@ILT20Official) January 19, 2025
What have you done, @gerharderasmus?!
This is some serious catching! A simply phenomenal one-handed relay catch that HAS TO BE potentially the catch of the tournament, and is DEFINITELY tonight's #PlayOfTheGame! #GGvADKR #DPWorldILT20 #AllInForCricket pic.twitter.com/PnJDFRIV6C
रसेल के बैट से टकराने के बाद बॉल तेजी से बाउंड्री की तरफ जा रही थी, लेकिन तभी गेरहार्ड इरास्मस और इब्राहिम जादरान की जोड़ी ने कमाल कर दिया। सबसे पहले इरास्मस ने एक पैर पर खड़े होकर जंप करते हुए गेंद को बाउंड्री के बाहर जाने से रोका और फिर उसे अंदर फेंक दिया। इसके बाद बचा हुआ काम इब्राहिम जादरान ने पूरा किया और इरास्मस के हाथ से निकले बॉल को हवा में ही लपक लिया। ये सब होता देख आंद्रे रसेल पूरी तरह दंग रह गए और अपना सिर पकड़े कैमरे में कैद हुए। यही वजह है ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
UNREAL!
We might have just seen one of the best catches of the tournament! What an incredible fielding effort from Luke Wood! #DVvADKR #DPWorldILT20 #AllInForCricket@DPWorldUAE @DP_World @ilt20onzee @TheDesertVipers pic.twitter.com/w3iXhb9KzM— International League T20 (@ILT20Official) January 18, 2025Also Read: Funding To Save Test Cricket
आपको बता दें कि इससे पहले डेजर्ट वाइपर्स के खिलाफ हुए अबू धाबी नाइट राइडर्स के मुकाबले में भी आंद्रे रसेल बाउंड्री पर कुछ इसी तरह आउट हुए थे। उस मैच में रसेल का कैच ल्यूक वुड और डेविड पायने की जोड़ी ने पकड़कर पूरा किया था। ऐसे में वो 3 बॉल पर सिर्फ 6 रन बनाकर अपना विकेट खो बैठे थे। गौरतलब है कि गल्फ जायंट्स के खिलाफ रसेल ने 10 बॉल पर सिर्फ 12 रनों की पारी खेली।