Advertisement Amazon
Advertisement

Gerhard erasmus

Gerhard Erasmus drives Namibia to a thrilling win over Papua New Guinea 
Image Source: Twitter
Advertisement

मैच में बने 714 रन, नामिबिया से हार के बावजूद पापुआ न्यू गिनी ने पहली बार बनाया ये रिकॉर्ड

By Saurabh Sharma March 30, 2023 • 05:12 AM View: 565

नामिबिया औऱ पापुआ न्यू गिनी के बीच बुधवार (29 मार्च) को खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालीफायर प्लेऑफ 2023 के मुकाबले में जमकर रन बने। दोनों टीमों ने मिलकर इस मुकाबले में 714 रन बनाए। इस मुकाबले में पापुआ न्यू गिनी को 48 रन से हार का सामना करना पड़ा। गेरहार्ड इरास्मस (Gerhard Erasmus) को उनके ऑलराउंड खेल के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। 
 
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नामिबिया की टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 381 रन बनाए। कप्तान गेरहार्ड इरास्मस ने शानदार शतक जड़ते हुए 113 गेंदों में 11 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 125 रन की पारी खेली। इसके अलावा ओपनिंग बल्लेबाज निको डेविन ने 90 रन और लॉफ्टी ईटन ने 61 रन बनाए।

Advertisement

Related Cricket News on Gerhard erasmus