Advertisement

रॉबिन उथप्पा की 79 रन की तूफानी पारी गई बेकार, विंस और इरास्मस के आगे पस्त हुई दुबई कैपिटल्स

कप्तान जेम्स विंस (James Vince) और गेरहार्ड इरास्मस (Gerhard Erasmus) के तूफानी अर्धशतक के दम पर गल्फ जायंट्स (Gulf Giants) ने सोमवार (16 जनवरी) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इंटरनेशनल लीग टी-20 2023...

Advertisement
रॉबिन उथप्पा की 79 रन की तूफानी पारी गई बेकार, विंस और इरास्मस के आगे पस्त हुई दुबई कैपिटल्स
रॉबिन उथप्पा की 79 रन की तूफानी पारी गई बेकार, विंस और इरास्मस के आगे पस्त हुई दुबई कैपिटल्स (Image Source: Google)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 16, 2023 • 11:37 PM

कप्तान जेम्स विंस (James Vince) और गेरहार्ड इरास्मस (Gerhard Erasmus) के तूफानी अर्धशतक के दम पर गल्फ जायंट्स (Gulf Giants) ने सोमवार (16 जनवरी) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इंटरनेशनल लीग टी-20 2023 (ILT20) के मुकाबले में दुबई कैपिटल्स (Dubai Capitals) की टीम को 6 विकेट से हरा दिया। दुबई के 182 रन के जवाब में गल्फ जायंट्स ने एक ओवर बाकी रहते हुए 4 विकेट गंवाकर जीत हासिल कर ली।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 16, 2023 • 11:37 PM

लक्ष्य का पीछा करने उतरी गल्फ जायंट्स के पहले दो विकेट सिर्फ 43 रन के कुल स्कोर पर गिर गए। इसके बाद विंस और इरास्मस ने मिलकर तीसरे विकेट के 107 रनों की साझेदारी की। विंस ने 56 गेंदों में सात चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 83 रन की पारी खेली। वहीं इरास्मस ने 28 गेंदों में 52 रन बनाए, जिसमें उन्होंने पांच चौके और दो छक्के जड़े।

Trending

दुबई कैपिटल्स के लिए मुजीब उर रहमान ने दो विकेट औऱ कप्तान रोवमैन पॉवेल ने एक विकेट हासिल किया।

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दुबई की शुरूआत शानदार रही और उथप्पा ने जो रूट (6 रन) के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 71 रन जोड़े।  उथप्पा ने 46 गेंदों में दस चौकों औऱ दो छक्कों की मदद से 79 रन की पारी खेली। उन्होंने 52 रन 12 गेंदों में सिर्फ चौकों-छक्कों की मदद से बनाए।

इसके अलावा रोवमैन पॉवेल ने 38 रन और सिकंदर रजा ने 19 गेंदों में नाबाद 30 रन की पारी खेली। जिसकी बदौलत कैपिटल्स ने 8 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए।

Also Read: LIVE Score

गल्फ जायंट्स के लिए रेहान अहमद ने तीन विकेट, रिचर्ड ग्लासेन ने दो, वहीं संचित शर्मा-डेविड विजे ने एक-एक विकेट अपने खाते में डाला।

Advertisement

Advertisement