नामीबिया ने शारजाह में खेले गए आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के 11वें मुकाबले में आयरलैंड को 8 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही नामीबिया की टीम सुपर 12 में पहुंच गई है। नामीबिया की टीम पहली बार इस टूर्नामेंट में खेल रही है। नामीबिया ग्रुप 2 का हिस्सा बनी है, जिसमें उनके अलावा भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान, स्कॉटलैंड की टीम भी है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 125 रन बनाए। पॉल स्टर्लिंग ने 38 रन और केविन ओ'ब्रायन ने 25 रन बनाए। आयरलैंड के सात खिलाड़ी दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके।
Namibia Qualify For The T20 World Cup SUPER 12s!
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) October 22, 2021
.
.#Cricket #T20WorldCup #Namibia #Ireland pic.twitter.com/wy2n58jaGj
नामीबिया के लिए जान फ्रिलिंक ने सबसे ज्यादा तीन विकेट हासिल किए। इसके अलावा डेविड विसे ने दो, जेजे स्मीट और बर्नार्ड शोल्ट्ज़ ने एक-एक विकेट चटकाया।