Advertisement
Advertisement
Advertisement

T20 World Cup: नामीबिया ने रचा इतिहास, आयरलैंड को 8 विकेट से रौंदकर Super 12 में पहुंची

नामीबिया ने शारजाह में खेले गए आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के 11वें मुकाबले में आयरलैंड को 8 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही नामीबिया की टीम सुपर 12 में पहुंच गई है।  नामीबिया की टीम पहली बार इस

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma October 23, 2021 • 01:15 AM
T20 World Cup 2021, Gerhard Erasmus, David Wiese power Namibia to Super 12 stage 
T20 World Cup 2021, Gerhard Erasmus, David Wiese power Namibia to Super 12 stage  (Image Source: Twitter)
Advertisement

नामीबिया ने शारजाह में खेले गए आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के 11वें मुकाबले में आयरलैंड को 8 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही नामीबिया की टीम सुपर 12 में पहुंच गई है।  नामीबिया की टीम पहली बार इस टूर्नामेंट में खेल रही है। नामीबिया ग्रुप 2 का हिस्सा बनी है, जिसमें उनके अलावा भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान, स्कॉटलैंड की टीम भी है। 

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 125 रन बनाए। पॉल स्टर्लिंग ने 38 रन और केविन ओ'ब्रायन ने 25 रन बनाए। आयरलैंड के सात खिलाड़ी दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके। 

Trending


नामीबिया के लिए जान फ्रिलिंक ने सबसे ज्यादा तीन विकेट हासिल किए। इसके अलावा डेविड विसे ने दो, जेजे स्मीट और बर्नार्ड शोल्ट्ज़ ने एक-एक विकेट चटकाया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी नामीबिया की टीम ने 1.3 ओवर बाकी रहते हुए 2 विकेट गवांकर ही जीत हासिल कर ली। कप्तान गेरहार्ड इरास्मस ने सबसे ज्यादा नाबाद 53 रनों की पारी खेली। वहीं डेविड विसे ने 14 गेंदों में नाबाद 28 रन बनाए। 

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

आयरलैंड के लिए कर्टिस कैंपर ने सिर्फ दो विकेट हासिल किए।


Cricket Scorecard

Advertisement