नामिबिया औऱ पापुआ न्यू गिनी के बीच बुधवार (29 मार्च) को खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालीफायर प्लेऑफ 2023 के मुकाबले में जमकर रन बने। दोनों टीमों ने मिलकर इस मुकाबले में 714 रन बनाए। इस मुकाबले में पापुआ न्यू गिनी को 48 रन से हार का सामना करना पड़ा। गेरहार्ड इरास्मस (Gerhard Erasmus) को उनके ऑलराउंड खेल के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नामिबिया की टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 381 रन बनाए। कप्तान गेरहार्ड इरास्मस ने शानदार शतक जड़ते हुए 113 गेंदों में 11 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 125 रन की पारी खेली। इसके अलावा ओपनिंग बल्लेबाज निको डेविन ने 90 रन और लॉफ्टी ईटन ने 61 रन बनाए।
PNG score their first 300+ total In ODIs.
— Kausthub Gudipati (@kaustats) March 29, 2023
Currently batting at 330/8 in 45 overs, during a chase of 382 against Namibia.
पापुआ न्यू गिनी के लिए सेमो कामिया ने सबसे ज्यादा पांच विकेट हासिल किए। इसके अलावा कबुआ मोरिया ने दो और कप्तान असद वाला ने एक विकेट अपने खाते में डाला।