Most T20 Runs: इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज एलेक्स हेल्स (Alex Hales 14,000 T20 Runs) ने रविवार (31 अगस्त) को त्रिनिबागो नाइट राइडर्स के लिए त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में गुयाना अमेजन वॉरियर्स के खिलाफ कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में तूफानी अर्धशतक जड़कर इतिहास रच दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी नाइट राइडर्स के लिए टॉप स्कोरर रहे हेल्स ने 43 गेंदों में 74 रन की पारी खेली, जिसमें तीन चौके और सात छक्के जड़े।
टी-20 में 14000 रन
अपनी अर्धशतकीय पारी के साथ ही हेल्स ने टी-20 क्रिकेट में 14000 रन पूरे कर लिए और इस आंकड़े तक पहुंचने वाले वह इंग्लैंड के पहले औऱ दुनिया के तीसरे क्रिकेटर बन गए हैं। उनसे पहले क्रिस गेल और कीरोन पोलार्ड ने ही यह कारनामा किया था।
• 30th August 2025 – Kieron Pollard became the 2nd player to score 14,000 T20 runs.
— All Cricket Records (@Cric_records45) August 31, 2025
• 31st August 2025 – Alex Hales became the 3rd player to score 14,000 T20 runs.
Both achieved this milestone while playing for TKR. pic.twitter.com/f3XqxqEvBg