Happy Birthday Alex Hales: इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज एलेक्स हेल्स (Alex Hales T20 Runs) ने शुक्रवार (2 जनवरी) को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इंटरनेशनल लीग टी-20 2025-26 के दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में खास रिकॉर्ड बना दिया। अबू धाबी नाइट राइडर्स के लिए ओपनिंग करते हुए एमआई एमिरेट्स के खिलाफ हेल्स ने 36 गेंदों में 29 रन की धीमी पारी खेली, जिसमें 3 चौके जड़े और फिर भी इतिहास रच दिया।
इस पारी के दौरान 17वां रन बनाते ही हेल्स टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। हेल्स के अब 528 टी-20 मैच की 523 पारियों में 14449 रन हो गए हैं। इस लिस्ट में उन्होंने कीरोन पोलार्ड को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 732 मैच की 649 पारियों में 14434 रन बनाए हैं। पोलार्ड भी इस मैच का हिस्सा थे लेकिन उनकी बल्लेबाजी नहीं आई।
अब इस लिस्ट में क्रिस गेल ही उनके आगे हैं, जिनके नाम 14562 रन दर्ज हैं।