शाहिद अफरीदी के दम पर ढाका ने विक्टोरियंस को रौंदकर बांग्लादेश प्रीमियर लीग के फाइनल में बनाई जगह
9 दिसंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। बूम-बूम शाहिद अफरीदी के ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत ढाका डायनामाइट्स ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2017-18 के फाइनल में अपनी सीट पक्की कर ली है। शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में ढाका के
विक्टोरियंस के लिए सबसे सफल गेंदबाज हसन अली रहे। जिन्होंने अपने 4 ओवरों में 16 रन देकर 3 विकेट चटकाए। इशके अलावा ड्वेन ब्रावो ने 2 और शोएब मलिक ने एक विकेट चटकाया।
PICS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें
Trending
इसके जवाब में बल्लेबाजी विक्टोरियंस की शुरुआत बहुत खराब रही है। कप्तान औऱ सलामी बल्लेबाज सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल ने एक छोर संभाले रखा लेकिन दूसरे छोर से कोई खिलाड़ी उनके साथ कोई खिलाड़ी नहीं टिक सका। जिसके चलते पूरी टीम सिर्फ 18 ओवरों में 96 रनों पर ही ढेर हो गई। तमीम ने सबसे ज्यादा 31 रन की पारी खेली, उनकी टीम के 8 बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके।
ढाका के लिए अफरीदी ने 3, मोद्दसेक हुसैन औऱ शाकिब ने 2-2 और सुनील नारायण और अबु हेदर रोनी ने 1-1 विकेट हासिल किया।