ज़िम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच का चौथा दिन बारिश की वजह से जल्दी खत्म हो गया। बारिश की वजह से चौथे दिन सिर्फ बारिश की वजह से 31 ओवर ही हो पाए। अंपायर्स ने काफी इंतजार किया लेकिन बारिश नहीं रुकी और अंत में चौथे दिन स्टंप्स की घोषणा करनी पड़ी।
बारिश की वजह से जब स्टंप की घोषणा की गयी तब अफगानिस्तान ने पहली पारी में 156 ओवर में 3 विकेट खोकर 515 रन बना लिए है और वो अभी भी ज़िम्बाब्वे के स्कोर से 71 रन पीछे है। बारिश ने जब खेल रोका उस समय कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी और अफसर जजई क्रीज पर टिके हुए थे। न्यूमैन न्यामुरी, ब्लेसिंग मुज़ारबानी और ट्रेवर ग्वांडू को एक-एक विकेट मिले।
Rain forces early stumps at Queens Sports Club
— Zimbabwe Cricket (@ZimCricketv) December 29, 2024
Afghanistan finish Day four on 515/3, trailing Zimbabwe by 71 runs.
The fifth day’s play is scheduled to start at 9:30 a.m#ZIMvAFG #VisitZimbabwe https://t.co/HCDfKNlkKl pic.twitter.com/zCt9RgFI2R
रहमत शाह ने 424 गेंद में 23 चौको और 3 छक्कों की मदद से 234 रन की पारी खेली। कप्तान शाहिदी ने 367 गेंद में 18 चौको की मदद से 179 रन की शतकीय पारी खेली। रहमत और कप्तान शाहिदी ने तीसरे विकेट के लिए 364(630) रन की साझेदारी निभाई। जजई ने 87 गेंद में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 46 रन की पारी खेली। कप्तान शाहिदी और जजई चौथे विकेट के लिए 87(174)* रन की साझेदारी कर चुके हैं। ज़िम्बाब्वे की तरफ से