Advertisement

1st Test: बारिश की वजह से चौथे दिन का खेल जल्दी हुआ खत्म, AFG ने ZIM के खिलाफ पहली पारी में बनाया 515/3 का स्कोर

ज़िम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच का चौथा दिन बारिश की वजह से जल्दी खत्म हो गया। बारिश की वजह से चौथे दिन सिर्फ बारिश की वजह से 31 ओवर ही हो पाए।

Advertisement
1st Test: बारिश की वजह से चौथे दिन का खेल जल्दी हुआ खत्म, AFG ने ZIM के खिलाफ पहली पारी में बनाया 51
1st Test: बारिश की वजह से चौथे दिन का खेल जल्दी हुआ खत्म, AFG ने ZIM के खिलाफ पहली पारी में बनाया 51 (Image Source: Google)
Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
Dec 29, 2024 • 08:15 PM

ज़िम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच का चौथा दिन बारिश की वजह से जल्दी खत्म हो गया। बारिश की वजह से चौथे दिन सिर्फ बारिश की वजह से 31 ओवर ही हो पाए। अंपायर्स ने काफी इंतजार किया लेकिन बारिश नहीं रुकी और अंत में चौथे दिन स्टंप्स की घोषणा करनी पड़ी। 

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
December 29, 2024 • 08:15 PM

बारिश की वजह से जब स्टंप की घोषणा की गयी तब अफगानिस्तान ने पहली पारी में 156 ओवर में 3 विकेट खोकर 515 रन बना लिए है और वो अभी भी ज़िम्बाब्वे के स्कोर से 71 रन पीछे है। बारिश ने जब खेल रोका उस समय कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी और अफसर जजई क्रीज पर टिके हुए थे। न्यूमैन न्यामुरी, ब्लेसिंग मुज़ारबानी और ट्रेवर ग्वांडू को एक-एक विकेट मिले। 

Trending

रहमत शाह ने 424 गेंद में 23 चौको और 3 छक्कों की मदद से 234 रन की पारी खेली। कप्तान शाहिदी ने 367 गेंद में 18 चौको की मदद से 179 रन की शतकीय पारी खेली। रहमत और कप्तान शाहिदी ने तीसरे विकेट के लिए 364(630) रन की साझेदारी निभाई। जजई ने 87 गेंद में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 46 रन की पारी खेली। कप्तान शाहिदी और जजई चौथे विकेट के लिए 87(174)* रन की साझेदारी कर चुके हैं। ज़िम्बाब्वे की तरफ से 

ज़िम्बाब्वे पहली पारी में दूसरे दिन 135.2 ओवर में 586 के स्कोर पर ऑलआउट हो गया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 154(174) रन सीन विलियम्स ने बनाये। अपनी इस पारी में उन्होंने 10 चौके और 3 छक्के लगाए।  ब्रायन बेनेट ने 110(124)* रन की शतकीय पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 5 चौके और 4 छक्के लगाए। कप्तान क्रेग एर्विन ने 104(176) रन की शतकीय पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 10 चौके लगाए। 

डेब्यूटेंट बेन करन ने 74 गेंद में 11 चौको की मदद से 68 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। विलियम्स और कप्तान एर्विन 5वें विकेट के लिए 163(212) रन की शतकीय साझेदारी निभाई। एर्विन और बेनेट ने छठे विकेट के लिए 82(119) रन जोड़े। अल्लाह गजनफर ने अफगानिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किये। जिया-उर-रहमान,  जहीर खान और नवीद जादरान ने 2-2 विकेट अपनी झोली में डालें। एक विकेट अजमतुल्लाह उमरजई ने चटकाया। 

ज़िम्बाब्वे की प्लेइंग इलेवन: जॉयलॉर्ड गम्बी (विकेटकीपर), बेन करन, ताकुद्ज़वानाशे कैतानो, सीन विलियम्स, क्रेग एर्विन (कप्तान), डायोन मायर्स, ब्रैंडन मावुता, ब्रायन बेनेट, न्यूमैन न्यामुरी, ब्लेसिंग मुज़ारबानी, ट्रेवर ग्वांडू। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन: अब्दुल मलिक, सेदिकुल्लाह अटल, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अल्लाह गजनफर, अफसर जजई (विकेटकीपर), अजमतुल्लाह उमरजई, शाहिदुल्लाह कमाल, नवीद जादरान, जिया-उर-रहमान, जहीर खान।

Advertisement

Advertisement