Advertisement

क्राइस्टचर्च टेस्ट में श्रीलंका और न्यूजीलैंड गेंदबाजों का कमाल, पहले दिन कुल 14 विकेट गिरे

26 दिसंबर। न्यजीलैंड और श्रीलंका के बीच यहां दूसरे टेस्ट मैच का पहला दिन गेंदबाजों के नाम रहा। बुधवार को पहले दिन के खेल के दौरान कुल 14 विकेट गिरे, जिससे इस मैच के भी रोमांचक होने की संभावनाएं बढ़ गई

Advertisement
क्राइस्टचर्च टेस्ट में श्रीलंका और न्यूजीलैंड गेंदबाजों का कमाल, पहले दिन कुल 14 विकेट गिरे Images
क्राइस्टचर्च टेस्ट में श्रीलंका और न्यूजीलैंड गेंदबाजों का कमाल, पहले दिन कुल 14 विकेट गिरे Images (Twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Dec 26, 2018 • 05:50 PM

26 दिसंबर। न्यजीलैंड और श्रीलंका के बीच यहां दूसरे टेस्ट मैच का पहला दिन गेंदबाजों के नाम रहा। बुधवार को पहले दिन के खेल के दौरान कुल 14 विकेट गिरे, जिससे इस मैच के भी रोमांचक होने की संभावनाएं बढ़ गई हैं। सीरीज के पहले टेस्ट मैच में भी दर्शकों को रोमांचक ड्रॉ देखने को मिला था। दिन का खेल समाप्त होने तक श्रीलंका ने अपनी पहली पारी में चार विकेट के नुकसान पर 88 रन बना लिए हैं। 

श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। सुरंग लकमल ने अपने कप्तान दिनेश चंडीमल के निर्णय को सही साबित करते हुए कुल पांच विकेट हासिल किए और मेजबान टीम के बल्लेबाजों को जल्द ही पवेलियन की राह दिखा दी। उन्होंने शुरुआती चार बल्लेबाजों को 36 के कुल योग पर ही आउट कर दिया। 

न्यूजीलैंड शुरुआती झटके से उबर नहीं पाई और पूरी टीम 178 पर ऑल आउट हो गई। पारी के अंत में विकेटकीपर बीजे वॉटलिंग (46) और टिम साउथी (68) ने अच्छी बल्लेबाजी लेकिन वे मेजबान टीम को बड़े स्कोर तक नहीं ले जा पाए।  लकमल के अलावा, लहिरू कुमारा ने तीन और दिरुवान परेरा ने एक विकेट अपने नाम किया। 

जवाब में श्रीलंका की शुरुआत भी खराब रही और उसने अपने शुरुआती चार विकेट 51 के कुल योग पर गंवा दिए। दिन का खेल समाप्त होने तक मेहमान टीम के लिए एंजलो मैथ्यूज 27 और रोशेन सिल्वा 15 रन बनाकर का नाबाद हैं। स्कोरकार्ड

मेजबान टीम के लिए साउथी ने तीन और हरफनमौला खिलाड़ी कोलिन डे ग्रैंडहोमे ने एक विकेट लिया। 

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
December 26, 2018 • 05:50 PM

Trending

Advertisement

Advertisement