चेतेश्वर पुजारा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले साथी खिलाड़ियों की दी ये खास सलाह
केपटाउन, 2 जनवरी (CRICKETNMORE)| अपने तीसरे साउथ अफ्रीका दौरे पर गए भारत के मध्य क्रम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने मंगलवार को अपनी टीम के साथियों को सलाह देते हुए कहा है कि गेंद छोड़ना भी बेहद जरूरी है। भारत
उन्होंने कहा, "यह सभी काफी तेज हैं। इसलिए हमारे पास इस बार बढ़त है। हमारे तेज गेंदबाजों ने भारतीय परिस्थतियों में भी अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने आस्ट्रेलिया के खिलाफ फ्लैट पिच पर विकेट लिए हैं।"
पुजारा ने साथ ही इस बात पर जोर दिया कि टीम का ध्यान रिकार्ड पर नहीं है।
Trending
उन्होंने कहा, "जब आप जीतना शुरू कर देते हैं, तो रिकार्ड अपने आप बनते हैं। हमने कभी रिकार्ड की बात नहीं की। अगर हम यहां, इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया में अच्छा करते हैं तो हमारे पास यह मौका है कि हम अच्छी टीम बन सकें।"
पुजारा ने कहा, "हमारे पास अनुभव है और वो टीम है जो विदेशी जमीं पर भी अपना दबदबा दिखा सकती है। अगर हम ऐसा कर सके तो यह भारत की सर्वश्रेष्ठ टीम होगी।"