Advertisement

जन्मदिन मुबारक, महान फील्डर जोंटी रोड्स से जुड़ी कुछ दिलचस्प किस्से

आज दुनिया के सबसे महान फिल्डर जोंटी रोड्स अपना 49 वां जन्मदिन मना रहे हैं। आज अगर वर्ल्ड क्रिकेट के फील्डिंग का स्तर बढ़ा है तो उसमें सबसे बड़ा योगदान जोंटी रोड्स का है। आइये उनके जन्मदिन के शुभ अवसर पर

Advertisement
जन्मदिन मुबारक, महान फील्डर जोंटी रोड्स से जुड़ी कुछ दिलचस्प किस्से Images
जन्मदिन मुबारक, महान फील्डर जोंटी रोड्स से जुड़ी कुछ दिलचस्प किस्से Images ()
Shubham Shah
By Shubham Shah
Jul 27, 2018 • 01:39 PM

रोड्स बन गए स्टार 

Shubham Shah
By Shubham Shah
July 27, 2018 • 01:39 PM

1992 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 211 रनों का लक्ष्य दिया लेकिन दूसरी पारी से बारिश हुई जिसके कारण पाकिस्तान को 36 ओवरों में 194 रनों का नया लक्ष्य दिया गया। 194 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने जोरदार शुरुआत की और वो 2 विकेट पर 135 रन बनाकर अच्छी स्थति में थे। उस समय इंजमाम-उल-हक और कप्तान इमरान खान क्रीज पर थे औ इंजमाम 48 रन बल्लेबाजी कर रहे थे। 

Trending

अपनी बल्लेबाजी करे दौरान इंजमाम ने एक शॉट खेला और रन लेने के लिए भागे लेकिन इमरान खान ने उन्हें वापस भेज दिया। गेंद रोड्स की ओर बढ़ी जो पॉइंट पर खड़े थे। उन्होंने गेंद पकड़ी और स्टंप की तरफ दौड़ लगाकर एक लंबी छलांग के साथ स्टंप पर जा गिरे। यह एक असंभव सा रन आउट था। उस रन आउट का प्रभाव यह हुआ की पाकिस्तान की टीम 173 पर ऑलआउट हो गई और अफ्रीका ने वह मैच 20 रनों से जीता। यह रन आउट वर्ल्ड कप का सबसे प्रसिद्ध रन आउट बन गया और रोड्स ने क्रिकेट जगत में एक असाधारण फील्डर के तौर पर अलग पहचान बना ली। 

बेटी का नाम इंडिया रखा 

साल 2015 में आईपीएल के दौरान जोंटी रोड्स मुंबई इंडियंस की कोचिंग कर रहे थे और तब उनका परिवार भी भारत में ही था। 24 अप्रैल को मुंबई के एक अस्पताल में जोंटी की पत्नी ने एक बच्ची को जन्म दिया और उन्होंने अपनी बच्ची का नाम इंडिया रखा।

एक पारी में सबसे ज्यादा कैच   

जोंटी रोड्स के नाम वनडे मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा कैच लपकने का रिकॉर्ड है। 14 नवंबर साल 1993 को वेस्टइंडीज के खिलाफ मुंबई के मैदान पर हुए मैच के दौरान जोंटी रोड्स ने दूसरी पारी में कुल 5 कैच पकड़े। जोंटी ने बल्लेबाजी के दौरान 40 रन भी बनाये थे जिसके कारण उन्हें ''मैन ऑफ़ दी मैच'' के अवार्ड से नवाजा गया।

Advertisement


Advertisement