जन्मदिन मुबारक, महान फील्डर जोंटी रोड्स से जुड़ी कुछ दिलचस्प किस्से Images ()
आज दुनिया के सबसे महान फिल्डर जोंटी रोड्स अपना 49 वां जन्मदिन मना रहे हैं। आज अगर वर्ल्ड क्रिकेट के फील्डिंग का स्तर बढ़ा है तो उसमें सबसे बड़ा योगदान जोंटी रोड्स का है। आइये उनके जन्मदिन के शुभ अवसर पर जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ खास बातें।
जनम स्थल एवं पूरा नाम
जोंटी रोड्स का जन्म 27 जुलाई साल 1969 को साउथ अफ्रीका के पीटरमैरिट्सबर्ग शहर में हुआ और इनका पूरा नाम जोनाथन नील "जॉन्टी" रोड्स है।