Advertisement
Advertisement
Advertisement

भारत- साउथ अफ्रीका के चौथे वनडे में बन सकते हैं ये 7 रिकॉर्ड

9 फरवरी (CRICKETNMORE)- भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जोहन्सबर्ग के न्यू वांडरर्स स्टेडियम में वनडे सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले में कई खास रिकॉर्ड्स बन सकते हैं, आइए डालते हैं एक नजर। #1. भारत ने साउथ अफ्रीका

Advertisement
India Team
India Team ()
Cricketnmore Editorial
By Cricketnmore Editorial
Feb 09, 2018 • 09:01 AM

#5. विराट कोहली के पास बतौर भारतीय कप्तान वनडे रनों के मामले में राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ने के लिए 31 रन की जरुरत है। द्रविड़ ने भारत का वनडे कप्तान रहते हुए 2658 रन बनाए थे, वहीं कोहली अब तक 2628 रन बना चुके हैं।

Cricketnmore Editorial
By Cricketnmore Editorial
February 09, 2018 • 09:01 AM

South Africa team in Pink Jersey

Trending

#6. ब्रेस्ट कैंसर को लेकर जागरुकता फैलाने के लिए साउथ अफ्रीका चौथे वनडे में पिंक ड्रेस पहनकर खेलेगी, इस मैच को पिंक वनडे कहते हैं। खास बात यह है कि साउथ अफ्रीका जब भी पिंक कपड़ों में 4 वनडे मैच खेले हैं और उसे सब में जीत मिली है। अगर भारत चौथा वनडे जीत लेता है, तो साउथ अफ्रीका को पहली बार पिंक वनडे में हार मिलेगी।

chahal-yadav

#7. भारतीय स्पिनर्स द्वारा एक बिलटेरल सीरीज मैं सबसे ज़्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड ज़िम्बाब्वे के खिलाफ हैं जब २०१३ मैं अमित मिश्रा (18), रविंद्र जडेजा (5) और सुरेश रैना ने मिलकर 24 विकेट्स लिए थे। सीरीज के पहले तीन वनडे मैं युजवेंद्र चहल (11 ) और कुलदीप यादव (10) ने मिलकर २१ विकेट ले लिए हैं। अगर चौथे मैच मैं यह युवा जोड़ी 4  और विकेट ले लेती हैं तो भारत की लिए नया रिकॉर्ड बना सकती हैं ।


Saurabh

Advertisement


Advertisement