भारत- साउथ अफ्रीका के चौथे वनडे में बन सकते हैं ये 7 रिकॉर्ड
9 फरवरी (CRICKETNMORE)- भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जोहन्सबर्ग के न्यू वांडरर्स स्टेडियम में वनडे सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले में कई खास रिकॉर्ड्स बन सकते हैं, आइए डालते हैं एक नजर। #1. भारत ने साउथ अफ्रीका
9 फरवरी (CRICKETNMORE)- भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जोहन्सबर्ग के न्यू वांडरर्स स्टेडियम में वनडे सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले में कई खास रिकॉर्ड्स बन सकते हैं, आइए डालते हैं एक नजर।
#1. भारत ने साउथ अफ्रीका में कभी कोई सीरीज नहीं जीती है और अगर टीम इंडिया चौथा वनडे जीत लेती है तो ये साउथ अफ्रीका में पहली सीरीज जीत होगी।
Trending
#2. विराट कोहली बतौर वनडे कप्तान अब तक 12 शतक लगा चुके हैं और अगर वह चौथे वनडे में शतक बनाते हैं तो एबी डी विलियर्स की बराबरी कर लेगें। डी विलियर्स ने बतौर वनडे कप्तान 13 शतक बनाए हैं। इस लिस्ट में पहले स्थान पर रिकी पोटिंग हैं,जिनके नाम 22 शतक दर्ज हैं।
#3. भारत के मिडल ऑर्डर बल्लेबाज अंजिक्या रहाणे को वनडे में 3000 रन पूरे करने के लिए 88 रनों की जरुरत है। अगर रहाणे यह रन बना लेते हैं तो वह भारत के लिए 3 हजार रन बनाने वाले 20वें बल्लेबाज बन जाएंगे।
#4. महेंद्र सिंह धोनी को वनडे क्रिकेट में 10000 रन पूरे करने के लिए 88 रनों की दरकार हैं। अगर धोनी यह रन बना लेते हैं तो वह वनडे क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने वाले भारत के चौथे और दुनिया के 12वें खिलाड़ी बन जाएंगे।