Advertisement
Advertisement
Advertisement

VIDEO: पहली बॉल पर हीरो बनने चले थे रसल, कर्ण शर्मा ने गोल्डन डक पर किया आउट

आरसीबी के खिलाफ आईपीएल 2023 के नौवें मुकाबले में केकेआर को आंद्रे रसल से काफी उम्मीदें थी लेकिन वो इस मैच में पहली ही बॉल पर आउट हो गए।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav April 06, 2023 • 21:48 PM
Cricket Image for VIDEO: पहली बॉल पर हीरो बनने चले थे रसल, कर्ण शर्मा ने गोल्डन डक पर किया आउट
Cricket Image for VIDEO: पहली बॉल पर हीरो बनने चले थे रसल, कर्ण शर्मा ने गोल्डन डक पर किया आउट (Image Source: Google)
Advertisement

आईपीएल 2023 के 9वें मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 204 रनों का स्कोर बनाया और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के सामने लगातार दूसरी जीत के लिए 205 रनों का लक्ष्य रखा है। इस मैच में केकेआर का टॉप ऑर्डर तो एक बार फिर बिखर गया लेकिन इस बार शार्दुल ठाकुर इस टीम के संकटमोचक बनकर आए और आरसीबी को अपने तूफान में उड़ा ले गए।

हालांकि, इस मैच में फैंस आंद्रे रसल की बैटिंग देखने आए थे क्योंकि रसल का आरसीबी के खिलाफ ईडन गार्डन्स में रिकॉर्ड काफी शानदार था लेकिन वो अपना शानदार रिकॉर्ड इस मैच में खराब कर गए। रसल जब बल्लेबाजी करने आए तब केकेआर की टीम मुसीबत में थी लेकिन उन्होंने बिना सोचे समझे पहली ही बॉल को हवा में उड़ाना चाहा और उसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा।

Trending


कर्ण शर्मा ने 12वें ओवर की दूसरी गेंद पर रहमानुल्लाह गुरबाज को आउट करने के बाद अगली गेंद रसल को आगे डाली और रसल बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में गेंद को लॉन्ग ऑफ की तरफ हवा में मार बैठे और कोहली ने आसान सा कैच पकड़कर रसल की पारी पर ब्रेक लगा दिया। अपने 100वें आईपीएल मैच में गोल्डन डक बनाकर रसल ने अपना रिकॉर्ड तो खराब किया ही लेकिन वो अपनी टीम को मुसीबत में भी डाल गए।

Also Read: IPL के अनसुने किस्से

रसल के विकेट का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है और फैंस रसल को ट्रोल भी कर रहे हैं। वहीं, अगर केकेआर की बैटिंग पर गौर करें तो इस मैच में केकेआर को एक नया हीरो मिल गया। शार्दुल ठाकुर ने निचले क्रम में आकर ऐसी बल्लेबाजी की जिसकी शायद ही किसी ने उनसे उम्मीद की होगी। उन्होंने आउट होने से पहले 29 गेंदों में 68 रनों की तूफानी पारी खेली और अपनी टीम को 200 के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। हालांकि, अभी ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या केकेआर के गेंदबाज इस 204 के स्कोर का बचाव कर पाते हैं या नहीं।


Cricket Scorecard

Advertisement