वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने टीम के हेडकोच फिल सिमंस और मुख्य चयनकर्ता डेसमंड हेन्स पर कटाक्ष किया है। वेस्टइंडीज के हेड कोच फिल सीमंस ने भारत के खिलाफ घरेलू धरती पर दिल तोड़ने वाली हार के बाद शोक व्यक्त करते हुए कहा था कि वो वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व करने के लिए खिलाड़ियों से भीख नहीं मांगेंगे।
आंद्रे रसेल, सुनील नारायण वर्तमान में यूके में हैं और द हंड्रेड खेल रहे हैं। वेस्टइंडीज के मुख्य चयनकर्ता डेसमंड हेन्स के अनुसार ये खिलाड़ी चयन के लिए उपलब्ध नहीं है। सिलेक्टर ने कहा था, 'मुझे लगता है कि वो उपलब्ध नहीं है क्योंकि उन्होंने खुद को उपलब्ध नहीं कराया है।'
टीम के सदस्यों के सदस्यों द्वारा देश को तरजीह ना देने पर फिल सिमंस और हेन्स के कमेंट के बाद आंद्रे रसेल ने सिमंस के कमेंट का एक स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए कैप्शन देकर लिखा, 'मुझे पता था कि ये आने वाला था। लेकिन मैं चुप ही रहूंगा।' इस कैप्शन के साथ रसेल ने 'क्रोध' और 'क्लैप' इमोजी भी पोस्ट की।
