पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मौजूदा कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने हाल-फिलहाल बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) देखी। आकाश चोपड़ा इस फिल्म को देखने के बाद खुदको आमिर खान और इस फिल्म की तारीफ करने से नहीं रोक पाए। हालांकि, आकाश चोपड़ा का ऐसा करना कुछ फैंस को नागवार गुजरा और उन्होंने चोपड़ा साहब को ट्रोल करना शुरू कर दिया।
आकाश चोपड़ा ने ट्वीट कर लिखा, 'कल रात लाल सिंह चड्ढा देखी। आमिर खान ने शानादर परफॉर्मेंस दी है। ये फिल्म लगान, गजनी और दंगल जैसी उनकी शानदार फिल्मों में से एक है। फिल्म जैसे-जैसे आगे बढ़ती है आप लाल सिंह से प्यार करने लगते हैं।' आकाश चोपड़ा का ये ट्वीट कुछ देर में वायरल हो गया और लोगों ने उन्हें ट्रोल कर दिया।
एक यूजर ने आकाश चोपड़ा से सवाल पूछते हुए लिखा, 'पेड प्रमोशन।' आकाश चोपड़ा ने इसका जवाब दिया और लिखा, 'नहीं पेड नहीं है।'इसके बाद एक अन्य यूजर ने बायकॉट आकाश चोपड़ा का हैशटैग ही चलाते हुए उनके चैनल को अनसब्सक्राइब करने का स्क्रीनशॉट शेयर किया।
No. Unsolicited. Not paid. https://t.co/Z8EcM4e6Yi
— Aakash Chopra (@cricketaakash) August 11, 2022