Cricket Image for Sachin Tendulkar son Arjun Tendulkar likely to join Goa cricket (Arjun Tendulkar)
महान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बेटे अर्जुन तेंदलुकर ने बड़ा फैसला किया है। लगातार मुंबई की टीम से इग्नोर किए जाने के बाद अब अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) गोवा के लिए क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे। न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) ने सचिन तेंदुलकर के बेटे को नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) भी दे दिया है।
इस खबर के सामने आने के बाद ट्विटर पर अर्जुन तेंदुलकर का जमकर मजाक उड़ रहा है। एक यूजर ने अर्जुन की तस्वीर शेयर करने के साथ ही उसके कैप्शन में लिखा, 'बाप के पैसे पर गोवा जाने वाला लड़का।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'ये पहले ही खत्म हो चुका है बिना क्रिकेट खेले ही।'


