Advertisement

'इंडियन आर्मी जोकर नहीं है', लाल सिंह चड्ढा की तारीफ कर बुरे फंसे इरफान पठान

आमिर खान की नई फिल्म लाल सिंह चड्ढा की तारीफ करने के बाद इरफान पठान को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। इससे पहले पूर्व इंग्लैंड क्रिकेटर मोंटी पनेसर ने फिल्म को बॉयकॉट करने की मांग की थी।

Advertisement
Cricket Image for irfan pathan trolled after praising bollywood actor Aamir Khan film Laal Singh Cha
Cricket Image for irfan pathan trolled after praising bollywood actor Aamir Khan film Laal Singh Cha (Aamir Khan film Laal Singh Chaddha)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Aug 11, 2022 • 06:06 PM

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) की नई फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) आज यानि 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। रिलीज के पहले इस फिल्म को बॉयकॉट करने की मांग उठ रही थी वही रिजील के बाद सोशल मीडिया पर लगातार फिल्म के कलाकारों को ट्रोल किया जा रहा है। ट्रोल होने वालों की लिस्ट में पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान (Irfan Pathan) का नाम भी जुड़ गया है जिन्होंने इस फिल्म को देखकर इसकी तारीफ की।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
August 11, 2022 • 06:06 PM

इरफान पठान ने ट्वीट कर लिखा, 'फिल्म लाल सिंह चड्ढा देखकर मजा आ गई। फिल्म में लाल की अच्छाई से आपको प्यार हो जाएगा। आमिर खान ने हमेशा की तरह पूरी परफेक्शन के साथ अपने किरदार को निभाया है। बहुत बढ़िया आमिर खान। ये ऐसी फिल्म है जो आपको अच्छा महसूस करवाएगी।'

Trending

इरफान पठान का ये ट्वीट कुछ ही देर में वायरल हो गया और सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें ट्रोल करने लगे। एक यूजर ने लिखा, 'आपका पेड ट्वीट कोई काम नहीं आएगा।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'इरफान भाई थिएटर में अकेले बैठने का मजा ही कुछ और है।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'इंडियन आर्मी जोकर नहीं है।'

मोंटी पनेसर ने किया बॉयकॉट: लाल सिंह चड्ढा में आमिर खान एक सिक्ख की भूमिका को निभा रहे हैं। मोंटी पनेसर ने ट्वीट करके इस फिल्म का बॉयकॉट करने की मांग की है। उनका मानना है कि इस फिल्म में भारतीय सशस्त्र बलों, भारतीय सेना और सिक्खों का अपमान दिखाया गया है।

यह भी पढ़ें: 'धोनी ने लंबे बाल कटवाए और सड़क पर चाय पीने निकल गए', विराट कोहली ने सुनाया दिलचस्प किस्सा

मोंटी पनेसर ने जाहिर की नाराजगी: पनेसर ने अपने ट्वीट में लिखा, 'फॉरेस्ट गंप अमेरिकी सेना में फिट बैठता है क्योंकि अमेरिका, वियतनाम युद्ध की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए कम आईक्यू पुरुषों की भर्ती कर रहा था। यह फिल्म भारत सशस्त्र बलों भारतीय सेना और सिखों के लिए पूर्ण अपमान है ! अपमानजनक। शर्मनाक।'

Advertisement

Advertisement