एंड्रयू टाई ने आईपीएल के इतिहास में बना दिया यह सबसे बड़ा रिकॉर्ड, पहली बार रचा गया ऐसा कारनामा
16 मई, मुंबई (CRICKETNMORE)। पोलार्ड के धमाकेदार अर्धशतक 50 रन की बदौलत मुंबई इंडियंस की टीम ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ आईपीएल 2018 के 50वें ओवर में 20 ओवर में 8 विकेट पर186 रन बनाए। स्कोरकार्ड पोलार्ड के अलावा
16 मई, मुंबई (CRICKETNMORE)। पोलार्ड के धमाकेदार अर्धशतक 50 रन की बदौलत मुंबई इंडियंस की टीम ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ आईपीएल 2018 के 50वें ओवर में 20 ओवर में 8 विकेट पर186 रन बनाए।
Trending
पोलार्ड के अलावा क्रुणाल पांड्या ने भी अच्छे हाथ दिखाए और 23 गेंद पर 32 रन बनाए। आपको बता दें कि सूर्य कुमार यादव ने 27 और ईशान किशन ने 20 रन का योगदान दिया।
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
किंग्स इलेवन पंजाब के तरफ से एंड्रयू टाई ने कमाल की गेंदबाजी की और 4 विकेट लेने में सफल रहे। एंड्रयू टाई ने आईपीएल 2018 में तीसरी बार एक मैच में 4 विकेट लेने का कमाल कर दिखाया। आईपीएल के इतिहास में एंड्रयू टाई पहले ऐसे गेंदबाज भी बन गए जिनके नाम एक आईपीएल के एक सीजन में 3 मैचों में 4 विकेट लेने का कमाल कर दिखाया हो।
Andrew Tye is the first bowler to pick three four-wicket hauls in an IPL seasons and he's got them in a span of just four games.#MIvKXIP
— Bharath Seervi (@SeerviBharath) May 16, 2018
एंड्रयू टाई के अलावा खुद कप्तान अश्विन ने 2 विकेट चटकाए तो वहीं मार्कस स्टोइनिस को एक विकेट मिला।