भारत के खिलाफ श्रीलंका की टी -20 टीम का ऐलान, इस बड़े दिग्गज की वापसी ! Images (twitter)
1 जनवरी। भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए श्रीलंकाई टीम का ऐलान कर दिया गया है। एंजेलो मैथ्यूज को टी-20 टीम में फिर से शामिल कर लिया गया है।
18 माह के बाद एंजेलो मैथ्यूज टी-20 श्रीलंकाई टीम में शामिल हुए हैं। भारत और श्रीलंका के बीच पहला टी-20 मैच 5 जनवरी को खेला जाना है।
दूसरा टी-20 मैच 7 जनवरी को इंदौर में और तीसरा टी-20 मैच पुणे में 10 जनवरी को खेला जाएगा। टी-20 टीम की कप्तानी लसिथ मलिंगा के कंधे पर है। चोटिल नुवान प्रदीप की जगह कसुन राजिथा को टीम में शामिल किया गया है।
Angelo Mathews recalled to T20I squad after 18 months,
— Nibraz Ramzan (@nibraz88cricket) December 31, 2019
Srilanka Squad for three-match T20I series in India commencing January 5 at Guwahati. #INDvSL #lka @OfficialSLC @BCCI pic.twitter.com/Ty50ck6Hp7