Advertisement
Advertisement
Advertisement

टीम इंडिया का यह बल्लेबाज है कोच की आंखों का तारा, कुंबले ने खुद किया खुलासा

कोलकाता, 28 सितम्बर (CRICKETNMORE): भारतीय टीम के मुख्य कोच और पूर्व कप्तान अनिल कुंबले ने बुधवार को चेतेश्वर पुजारा को टीम के शीर्ष क्रम का महत्वपूर्ण बल्लेबाज बताया। भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला का दूसरा टेस्ट

Advertisement
चेतेश्वर पुजारा इमेज
चेतेश्वर पुजारा इमेज ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Sep 28, 2016 • 06:03 PM

कोलकाता, 28 सितम्बर (CRICKETNMORE): भारतीय टीम के मुख्य कोच और पूर्व कप्तान अनिल कुंबले ने बुधवार को चेतेश्वर पुजारा को टीम के शीर्ष क्रम का महत्वपूर्ण बल्लेबाज बताया। भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला का दूसरा टेस्ट मैच खेलने यहां पहुंच चुकी है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
September 28, 2016 • 06:03 PM

OMG: दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड के लिए आई बड़ी मुसीबत, भारत की जीत पक्की।

Trending

कुंबले ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, "मुझे नहीं लगता कि पुजारा ने कभी राहत की सांस ली होगी, लेकिन टीम प्रबंधन की तरफ से पुजारा के ऊपर किसी तरह का दबाव नहीं है। वह टीम के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं।"

टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली ने हाल ही में कहा था कि उन्होंने पुजारा से वेस्टइंडीज दौरे पर स्ट्राइक रेट में सुधार करने को कहा था।

लेकिन, कुंबले ने कहा कि बल्लेबाजों को परिस्थिति के हिसाब से खेलना पड़ता है।

PHOTOS: मिलिए क्रिकेट की दुनिया के पांच सबसे रोमांटिक जोड़ी से।

पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा, "आपको परिस्थिति के अनुसार बल्लेबाजी करनी होती है। विराट सही थे, लेकिन वेस्टइंडीज में पुजारा की दोनों पारी उपयुक्त थीं क्योंकि मुरली विजय जल्दी आउट हो गए थे। इसके बाद उन्होंने शिखर धवन के साथ अच्छी साझेदारी की थी। हम सभी टेस्ट मैच में पहले सत्र की अहमियत जानते हैं।"

Advertisement

TAGS
Advertisement