टीम इंडिया के कोच अनिल कुंबले ने बनाई भारतीय क्रिकेट टीम के लिए सख्त रणनीति
13 जुलाई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच अनिल कुंबले ने अपनी रणनीति के तहत एक और पिटारा निकालते हुए खिलाड़ियों के लिए आचार संहिता बनाई है। कोच कुंबले के इस रणनीति के तरह यदि खिलाड़ी मौज
13 जुलाई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच अनिल कुंबले ने अपनी रणनीति के तहत एक और पिटारा निकालते हुए खिलाड़ियों के लिए आचार संहिता बनाई है। कोच कुंबले के इस रणनीति के तरह यदि खिलाड़ी मौज – मस्ती करने के बाद लेट से वापस आए तो उनके ऊपर 50 डॉलर का जुर्माना लगाया जाएगा।
आपको बता दें कि पहले अभ्यास मैच के बाद भारत की टीम ने मंगलवार को नेवीस द्ववीप की सैर की और जमकर मस्ती भी किया। भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान कोहली के अलावा खुद कोच अनिल कुंबले ने इस खुबसूरत तट पर समय बिताए। इस दौरान पूरी भारतीय क्रिकेट टीम रिलेक्स थी और इसका जमकर लुत्फ उठा रही थी।
Trending
आपको बता दें भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज दौरे पर अपना दूसरा अभ्यास मैच गुरूवार को खेलेगी। इसके बाद वेस्टइंडीज में भारत की असली परिक्षा 21 जुलाई से शुरु होगी जब भारत की टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेलेगी। ऐसा माना जा रहा है कि कुंबले भारतीय क्रिकेट टीम के लिए आगे भी कई रणनीति का खुलसा धीरे- धीरे करेंगे।
हेड अनिल कुंबले ने ट्विटर पर कोहली के साथ अपनी एक फोटो शेयर की है। यहां देखिए वो ट्विट..
With the skipper @imVkohli on a visit to Nevis @BCCI #TeamIndia pic.twitter.com/NdnjCw8bf2
— Anil Kumble (@anilkumble1074) July 12, 2016
इसके अलावा देखिए कोहली का वो वीडियो जिसमें कोहली खुबसूरत तट पर कर रहें हैं सफर
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi