पंजाब के दाएं हाथ के बल्लेबाज अनमोलप्रीत सिंह (Anmolpreet Singh) ने शनिवार (21 दिसंबर) को भारत के लिए लिस्ट ए यानी 50 ओवर क्रिकेट का सबसे तेज शतक जड़ दिया। अनमोलप्रीत ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम ग्राउंड ए में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी के मुकाबले में तूफानी शतक जड़ते हुए 45 गेंदों में 255.56 की स्ट्राईक रेट से नाबाद 115 रन की पारी खेली, जिसमें 12 चौके और 9 छक्के जड़े।
अनमोलप्रीत ने 35 गेंदों में अपना शतक पूरा लिया, जो लिस्ट ए क्रिकेट में किसी भी भारतीय क्रिकेटर द्वारा जड़ा गया सबसे तेज शतक है। उन्होंने इस लिस्ट में पूर्व ऑलराउंडर यूसुफ पठान का रिकॉर्ड है, उन्होंने 2009-10 विजय हजारे ट्रॉफी में महाराष्ट्र के खिलाफ हुए मैच में 40 गेंदों में शतक लगाया था।
लिस्ट ए क्रिकेट में उनसे तेज शतक जेक फ्रेजर मैकगर्क ने 29 गेंद और एबी डी विलियर्स ने 31 गेंद में जड़ा है।
Anmolpreet Singh smashes the fastest List A hundred by an Indian in 35 balls in a 165-run chase against Arunachal in the #VijayHazareTrophy. Breaks Yusuf Pathan's 40-ball ton for the Indian record.
— Lalith Kalidas (@lal__kal) December 21, 2024
Fastest List A s
29 - Jake Fraser-McGurk
31 - AB de Villiers
35* - ANMOLPREET