भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को 34 रनों से हराया ()
रांची, 22 फरवरी | भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने सोमवार को झारखंड क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले गए तीन टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में श्रीलंका को 34 रनों से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित ओवरों में छह विकेट गंवाकर 130 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका की टीम 20 ओवरों में सात विकेट गंवाकर 96 रनों ही बना सकी।
भारतीय टीम की शुरुआत हालांकि खराब रही। सलामी बल्लेबाज वेल्लास्वामी वनीथा 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। दूसरी सलामी बल्लेबाज और कप्तान मिताली राज (3) भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाईं और 15 के कुल योग पर कैच आउट होकर पवेलियन लौटीं।
इसके बाद हरमनप्रीत कौर (36) और स्मृति मंधाना (35) ने तीसरे विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी कर टीम को संतोषजनक स्थिति में पहुंचाया।