भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को 34 रनों से हराया
रांची, 22 फरवरी | भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने सोमवार को झारखंड क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले गए तीन टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में श्रीलंका को 34 रनों से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए
रांची, 22 फरवरी | भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने सोमवार को झारखंड क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले गए तीन टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में श्रीलंका को 34 रनों से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित ओवरों में छह विकेट गंवाकर 130 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका की टीम 20 ओवरों में सात विकेट गंवाकर 96 रनों ही बना सकी।
भारतीय टीम की शुरुआत हालांकि खराब रही। सलामी बल्लेबाज वेल्लास्वामी वनीथा 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। दूसरी सलामी बल्लेबाज और कप्तान मिताली राज (3) भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाईं और 15 के कुल योग पर कैच आउट होकर पवेलियन लौटीं।
Trending
इसके बाद हरमनप्रीत कौर (36) और स्मृति मंधाना (35) ने तीसरे विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी कर टीम को संतोषजनक स्थिति में पहुंचाया।
मंधाना 76 के कुल योग पर कौशल्या का शिकार बनीं। मंधाना ने 27 गेंदों का सामना कर चार चौके लगाए। उनके आउट होने के बाद मैदान में उतरीं वेदा कृष्णमूर्ति ने नौ रनों का योगदान दिया।
वेदा का विकेट 93 के कुल योग पर गिरा। 99 के कुल योग पर कौर भी आउट हो गईं। कौर ने 41 गेंदों पर दो चौके लगाए। अनुजा पाटिल 22 रनों पर नाबाद लौटीं। एकता बिष्ट (3) और शिखा पांडे (4) सस्ते में आउट हुईं।
श्रीलंका के लिए सुगंदिका कुमारी ने तीन और इशानी कौशल्या ने दो विकेट झटके।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम ने अपना पहला विकेट यशोदा मेंडिस (8) के रूप में आठ के कुल योग पर गंवाया। इसके बाद भी हालांकि विकेटों के गिरने के सिलसिला नहीं रुका।
मेहमान टीम ने 18 रनों पर एक समय अपने तीन विकेट गंवा दिए थे। विकेटकीपर दिलानी सुरंगिका (नाबाद 41) और कप्तान शशिकला श्रीवर्धने (18) ने चौथे विकेट के लिए 38 रन जोड़कर टीम को मुश्किल से निकालने का प्रयास किया लेकिन 56 के कुल योग पर श्रीवर्धने के आउट होने के साथ ही यह सिलसिला थम गया।
इसके बाद मेहमान टीम ने तीन और विकेट गंवाए। भारतीय गेंदबाजों की अनुशासित गेंदबाजी के आगे मेहमान बल्लेबाज रन बनाने में नाकाम रहीं और तीन विकेट शेष होने के बाद भी निर्धारित ओवरों की समाप्ति तक लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकीं।
भारत की ओर अनुजा पाटिल ने तीन और दीप्ति शर्मा ने दो विकेट चटकाए जबकि एकता और पूनम यादव को एक-एक विकेट मिला। पाटिल ने चार ओवरों में सिर्फ 14 रन दिए जबकि यादव ने चार ओवरों में 17 रन खर्च किए।
इस जीत के साथ ही भारत ने इस सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है।
एजेंसी