Advertisement
Advertisement
Advertisement

मुंबई टीम छोड़ गोवा पहुंचे अर्जुन तेंदुलकर ने शुरू प्रैक्टिस, जमकर की बल्लेबाजी,देखें VIDEO

हाल ही में खबर आई थी की भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) मुंबई को छोड़कर गोवा के लिए घरेलू क्रिकेट खेलेंगे। जिसके पीछे का कारण उनको मुंबई की टीम में खेलने...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma August 15, 2022 • 13:12 PM
मुंबई टीम छोड़ गोवा पहुंचे अर्जुन तेंदुलकर ने शुरू प्रैक्टिस, जमकर की बल्लेबाजी,देखें VIDEO
मुंबई टीम छोड़ गोवा पहुंचे अर्जुन तेंदुलकर ने शुरू प्रैक्टिस, जमकर की बल्लेबाजी,देखें VIDEO (Image Source: Google)
Advertisement

हाल ही में खबर आई थी की भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) मुंबई को छोड़कर गोवा के लिए घरेलू क्रिकेट खेलेंगे। जिसके पीछे का कारण उनको मुंबई की टीम में खेलने के ज्यादा मौके ना मिलना माना जा रहा था। रविवार को अर्जुन ने कई इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की, जिससे यह खुलासा हुआ कि उन्होंने गोवा क्रिकेट एसोसिएशन की ट्रेनिंग फैसिलिटी में ट्रेनिंग शुरू कर दी है। 

बता दें अर्जुन ने अब तक रणजी डेब्यू नहीं किया है। वह मुंबई के लिए सिर्फ टी-20 टूर्नामेंट सयैद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेले हैं, वो भी सिर्फ 2 मैच।  
इंस्टाग्राम स्टोरी में शेयर वीडियो में अर्जुन बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं। वह आगामी घरेलू सीजन की तैयारियों में जुटे हैं। 

Trending


अर्जुन इंडियन प्रीमियर प्रीमियर लीग 2022 में मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा थे। फ्रेंचाइजी ने उन्हें मेगा ऑक्शन में दोबारा अपने साथ जोड़ा था। मुंबई का प्रदर्शन काफी खराब रही, इसके बावजूद भी अर्जुन को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। जिसकी वजह से फैंस काफी निराश हुए। 

गोवा क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष सूरज लोटलीकर ने जानकारी दी है कि राज्य के प्री-सीजन संभावित खिलाड़ियों की लिस्ट में अर्जुन को शामिल किए जाने की उम्मीद है। लोटलीकर ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा, “ हम बाएं हाथ के गेंदबाजी की तलाश कर रहे हैं। इसलिए हमनें अर्जुन तेंदुलकर को गोवा की टीम में शामिल होने के लिए इनवाइट किया है। हम प्री-सीजन ट्रायल मैच (सफेद गेंद) खेलेंगे और वह अर्जुन उन मुकाबलों में खेलेंगे। सिलेक्टर्स उनके प्रदर्शन के आधार पर अपना फैसला लेंगे।”


Cricket Scorecard

Advertisement