अर्जुन तेंदुलकर ने अपने यूथ इंटरनेशनल करियर में पहली दफा चटकाया विकेट, श्रीलंका केवल 244 रन ही बना सकी
17 जुलाई। हर्ष त्यागी और आयुष बदोनी के चार-चार विकेटों की बदौलत भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम ने दो मैचों की युथ टेस्ट सीरीज के पहले मैच के पहले दिन मंगलवार को मेजबान श्रीलंका अंडर-19 टीम को 70.3 ओवर में 244
इससे पहले, श्रीलंका ने पी सूर्यबांद्रा (69) और निशन मादुस्का, कप्तान निपुन धनंजय और एसटी मेंडिस के 39-39 रनों की बदौलत 244 का स्कोर बनाया।
सूर्यबांद्रा ने 134 गेंदों पर चार चौके और तीन छक्के लगाए। मादुस्का ने 54 गेंदों पर सात चौके, धनंजय ने 61 गेंदों पर आठ चौके और मेंडिस ने 59 गेंदों पर चार चौके और एक छक्का लगाया।
रोहित शर्मा की वाइफ रितिका हैं बहुत ही प्यारी, देखें PHOTOS
भारतीय अंडर-19 टीम की ओर से त्यागी ने 92 रन पर चार विकेट और बदोनी ने 24 रन पर चार विकेट हासिल किए। पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को 33 रन पर एक विकेट मिला। वहीं मोहित जांगड़ा ने 28 रन पर एक विकेट चटकाए।
Trending