ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने टीम में नहीं किया बदलाव Images (twitter)
लंदन, 19 अगस्त इंग्लैंड ने गुरुवार से आस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हो रहे एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के लिए टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट ड्रॉ रहा था। पहले टेस्ट में मेजबान टीम को आस्ट्रेलिया के हाथों हार मिली थी।
टीम में बदलाव न करने का मतलब है कि जेम्स एंडरसन तीसरे मैच में भी नहीं खेलेंगे। इंग्लैंड टीम का प्रबंधन एंडरसन पर निगाहें रखे हुए है।
एंडरसन को पहले टेस्ट में पिंडली में चोट लग गई थी। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, 37 साल के एंडरसन लंकाशायर के लिए तीन दिवसीय मैच खेलेंगे जिसकी शुरुआत मंगलवार से हो रही है।